उत्तराखंड में आप नेता कर्नल कोठियाल ने जनता के लिए जारी किया पत्र, बोले-प्रदेश की तरक्की के लिए दें एक मौका
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल ने चुनाव प्रचार थमने के बाद आज उत्तराखंड प्रदेशवासियों के नाम एक संदेश जारी किया।

ये है पत्र
मेरे प्रिय उत्तराखंडवासियों, आप सबको कर्नल कोठियाल का प्रणाम। आपने मुझे जो अपार प्यार, विश्वास और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं। मैं कोई नेता नहीं हूँ, मुझे राजनीति नहीं आती। राजनीति में आने से पहले एक हिचकिचाहट थी। आज के दौर में उत्तराखंड में जिस तरह की राजनीति हो रही है उसे देखते हुए बहुत सारे लोगों ने मुझे राजनीति में ना उतरने की सलाह दी थी। मुझे चेताया कि राजनीति में बहुत गंदगी हो गई है, ये बात सही भी है। लेकिन मैं अपने आप को रोक नहीं पाया, रुकता भी कैसे? बात मेरी मातृभूमि की है – हमारे बच्चों के उज्जवल भविष्य की है, हमारी माता-बहनों के सम्मान की है, हमारे बुजुर्गों के मान की है, हमारे युवाओं की आशाओं की है, हमारे शहीदों के सपने की है, हमारे उत्तराखंड के अभिमान की है। मुझे लगा कि राजनीति में गंदगी को हमें ही साफ करना होगा, इस पर हमें ही झाड़ू चलानी होगी, वरना तो ये बढ़ती जाएगी।
मेरी माँ ने मुझे कहा था, तेरी शादी तो हुई नहीं, उत्तराखंड ही तेरा परिवार है, इस परिवार के लिए सब कुछ कर। मैंने जीवनभर देश की सेवा की, अब बारी है मातृभूमि उत्तराखंड की सेवा करने की। हमारे शहीदों का क़र्ज़ चुकाने की, उनके सपनों का उत्तरखंड बनाने की। अपनी माँ को दिए गए वचन को निभाने की।
आने वाला चुनाव उत्तराखंड में सिर्फ सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, उत्तराखंड को बचाने का चुनाव है। यह लड़ाई आसान नहीं है, पर आप के साथ से सब कुछ हो सकता है। चाबी आपके हाथ में है। अगर आप ईमानदार सरकार लाने का मन बना लें, तो उत्तराखंड में भी बदलाव संभव है। उत्तराखंड में भी अच्छे स्कूल, बेहतरीन इलाज, युवाओं को रोज़गार, मुफ्त बिजली-पानी और हर गांव-शहर में विकास हो सकता है।
मेरे प्रिय उत्तराखंडवासियों, आज आपके हाथों में इस देवभूमि उत्तराखंड का भविष्य है। 14 फरवरी को आप वोट करने जाएंगे। आपका एक वोट तय करेगा कि, 2025 में उत्तराखंड कैसा होगा ? एक ऐसा उत्तराखंड जहां सरकारी स्कूलों के बच्चे आईआईटी जाएंगे या फिर एक ऐसा उत्तराखंड जहां के बच्चे बदहाल स्कूलों में ही पढ़ेंगे। इसका फ़ैसला आपको ही करना है। आपका एक वोट ही तय करेगा कि, 2025 में प्रदेश के सभी युवाओं के पास रोजगार होगा या फिर युवा ऐसे ही पलायन करने पर मजबूर रहेंगे। मुझे उम्मीद है कि आप सभी एक ऐसा उत्तराखंड बनाने के लिए वोट करेंगे जहां गांव – गांव में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी ना कि ऐसा उत्तराखंड जहां अस्पताल रेफरल सेंटर बनकर रह जाएंगे।
आपने 10 साल कांग्रेस और 10 साल भाजपा को देकर देख लिया। अगर आप इन्हें 5 साल और मौका देंगे तो कुछ बदलेगा नहीं। तो इस बार, सिर्फ एक बार, हम पर भरोसा कीजिए। हमें एक मौका देकर देखिए। मैं आपको यकीन दिलाता हूं , इस प्रदेश को उन ऊंचाइयों पर लेकर जाउंगा जिसपर आपको गर्व होगा।
मैं वचन देता हूँ कि हम मिलकर एक ऐसा उत्तराखंड बनाएंगे जहां सच्चे अर्थ में जनता का राज होगा, जहां हर चेहरे पर मुस्कान होगी, जहां हमारे शहीदों के सारे सपने पूरे होंगे। मैं आपको वचन देता हूँ कि ऐसा उत्तराखंड बनाने के लिए पूरे जज्बे के साथ, जोश के साथ और समर्पण के साथ काम करूँगा।
मैं अपने लिए वोट नहीं मांग रहा – उत्तराखंड की तरक्की के लिए, देश की तरक्की के लिए और आपके परिवार की तरक्की के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बार आप अपनी अपनी पार्टियों को छोड़े बिना, अपना वोट उत्तराखंड के लिए समर्पित करें, हमारे बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए समर्पित करें। इस बार, 14 फरवरी को झाड़ू का बटन दबा कर ईमानदार सरकार लाएं।
जय उत्तराखंड, यह हिंद।
कर्नल अजय कोठियाल
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।