Vodeo: भाजपा आइटी सेल से मुकाबला कर रही आप, अब वीडियो जारी कर दिया प्रचार का जवाब, प्रदेश प्रवक्ता ने लगाया झूठ फैलाने का आरोप
भाजपा आइटी सेल की ओर से सोशल मीडिया में विपक्षियों के खिलाफ जो प्रचार चलाया जाता रहा है, अब उसका जवाब देने के लिए आम आदमी पार्टी ने भी कमर कस ली है। पार्टी की ओर से ऐसे मामलों का अब उसी अंदाज में जवाब दिया जा रहा है। हालांकि जब पहली बार किसी के बारे में कोई प्रचार होता है तो लोगों के मन में उसके प्रति धारणाएं बनाना आसान होता है। फिर जवाब में क्या आया, ये उतना ज्यादा असरकारक नहीं होता है। वैसे मीडिया से लेकर आम नागरिक सत्यता जाने बगैर ही टूल की तरह इस तरह के प्रचार अभियान का शिकार होते हैं। साथ ही वे प्रचार फैलाने में भी सहायक होते हैं।
हाल ही में किसानों की समस्या को लेकर राहुल गांधी ट्रैक्टर पर बैठ कर संसद जा रहे थे तो इसे भले ही कवरेज नहीं दी गई हो, लेकिन ट्रैक्टर कहां से आया, कौन लाया, इसकी जांच होगी, ये आइटी सैल और मीडिया के प्रचार का हिस्सा रहा। जैसे ट्रैक्टर न हो, उसमें बम हो। इसी प्रकार उत्तराखंड में कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का जब स्वागत हुआ तो स्वागत की करवेज कम सोशल मीडिया में पत्रकारों की दिलचस्पी इस बात पर ज्यादा रही कि कार किसकी है। कार ब्लैक लिस्टेड है। ऐसी फिजूल की बातों से लोगों को भ्रमित करने में हमारा गोदी मीडिया भी आइटी सैल की तर्ज पर जुटा रहा। रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई, पेट्रोल के बढ़ते दाम से इनको कोई लेना देना नहीं है।
आप ने दिया जवाब, जारी किया वीडियो
अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान को आईटी सेल की ओर से तोड़ मरोडकर सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। इस पर आम आदमी पार्टी को केजरीवाल के बयान का ओरिजिनल वीडियो जारी करना पड़ा। आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कर्नल (अ.प्रा.) अजय कोठियाल को लेकर ऐसा वीडियो दिखाया गया, जिसमें अरविंद केजरीवाल को सर्जिकल स्ट्राइक का विरोधी बताया। कर्नल कोठियाल पर सवाल उठाया गया कि उन्होंने उस राजनीतिक दल से अपना सियासी सफर शुरू किया, जिनके मुखिया ने सर्जिकल स्ट्राईक पर सवाल उठाए थे। इसके जवाब में उत्तराखंड में आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने बताया कि आप के केंद्रीय संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक पर जो वीडियो बयान जारी किया था, उसे एक राजनीतिक पार्टी के आईटी सेल ने कट पेस्ट करके देश की जनता के सामने पेश कर उनको बदनाम करने की कोशिश की। जो बिल्कुल निराधर और असत्य है। उन्होंने बताया कि युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान जब कर्नल कोठियाल से युवाओं ने इस बारे में प्रश्न पूछा तो कर्नल कोठियाल ने केजरीवाल के असली वीडियो बयान को युवाओं के सामने दिखाया। ताकि सबको सच मालूम चल सके। कर्नल कोठियाल इन दिनों पर्वतीय क्षेत्रों के दौरे पर हैं। वह युवाओं से संवाद कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को युवा संवाद का नाम दिया गया है।
आप प्रवक्ता ने बयान जारी करने के साथ अरविंद केजरीवाल का ओरिजिनल बयान वाला वीडियो जारी किया। इसमें अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था कि कि जिस बेरहमी से आंतवादियों द्वारा हमारे देश के 19 जवानों को शहीद कर दिया गया, हमारे देश के जवानों ने उसका बदला लेते हुए पाकिस्तान की सीमा में घुसकर दुश्मनों से बदला लिया और पाकिस्तान की सीमा में बने आंतकियों के कैंप को सर्जिकल स्ट्राईक से पूरी तरह नेस्तनाबूत कर दिया गया। केजरीवाल जी ने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदीजी से कई मुद्दों पर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जो इच्छाशक्ति प्रधानमंत्री ने सर्जिकल स्ट्राईक करवाकर दिखाई, उसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को सैल्यूट भी किया।
अरविदं केजरीवाल जी ने पाकिस्तान के झूठ पर बोलते हए कहा था कि, पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय पत्रकारों को वहां ले जाकर ये बता रहा था कि भारत सर्जिकल स्ट्राईक के नाम पर झूठ बोल रहा है। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री मोदी से अपील करते हुए कहा था कि जैसे पाकिस्तान को भारत ने जमीन पर मजा चखाया, वैसे ही पाकिस्तान को भारत सरकार अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी बेनकाब करे, ताकि पाकिस्तान की असलियत पूरा विश्व देख सके। उन्होंने कहा था कि पूरा देश प्रधानमंत्री के साथ खडा है और हर हाल में पाकिस्तान को बेनकाब किया जाना चाहिए।
आप प्रवक्ता ने कहा कि ये वीडियो इस बात की सच्चाई है कि अरविंद केजरीवाल जी ने सर्जिकल सट्राईक पर नहीं, बल्कि पाकिस्तान पर सवाल उठाए थे। तो क्या अरविंद केजरीवाल ने गलत किया? क्या पाकिस्तान के दुष्प्रचार का मुंहतोड जवाब देना गलत था? उन्होंने कहा कि बयान को कट करके आई टीसेल द्वारा पेश किया गया। अब देश की जनता ऐसी चालों को समझ गई है।
आप प्रवक्ता ने आगे कहा कि ये फेक वीडियो दिखाकर कर्नल अजय कोठियाल की देशभक्ति पर सवाल उठाना सरासर गलत है। कर्नल अजय कोठियाल के सीने में आज भी दुश्मन की दो गोलियां धंसी हुई हैं। उन्होंने इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए कहा कि जिसने देश की रक्षा के लिए अपने सीने में गोलियां खाई हों, उसी कर्नल की देशभक्ति पर कुछ लोग सवाल खड कर रहे हैं। कर्नल अजय कोठियाल वो है, जिन्होंने हजारो उत्तराखंड के बच्चों को फौज में भर्ती करवाया। देश की सेवा के लिए कर्नल कोठियाल को कीर्ति और शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है। कर्नल अजय कोठियाल पर ऐसे तुच्छ इलजाम लगाना सच्चे देशभक्त का अपमान करना है। आप पार्टी इसकी कडे शब्दों में आलोचना करती है।





