आप प्रभारी ने देहरादून के पछवादून से की मिशन विजय की शुरुआत
उत्तराखंड में आप पार्टी के मिशन विजय शुरुआत हो चुकी है। आज एक जुलाई से शुरू हुए इस अभियान के तहत 8 जुलाई तक प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया 16 विधानसभाओं में बूथ स्तर पर जाकर कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमें जोश भरने के साथ आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेंगे।
इस मौके पर आप प्रभारी ने कहा कि प्रदेश की जनता अब कांग्रेस और बीजेपी से त्रस्त हो चुकी है और आप पार्टी की नीतियों से लगातार जनता प्रभावित हो रही है। आप पार्टी का लक्ष्य बूथ लेवल पर जाकर अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करना है। ताकि उनके जरिये आप की नीतियां हर घर पहुंच सके। प्रभारी ने कहा कि किसी भी पार्टी की मजबूती बूथ लेवल पर ही आंकी जाती है।
उन्होंने कहा कि बूथ लेवल पर जाकर वो खुद बूथ से जुडे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के साथ उनकी समस्याओं का भी समाधान कर रहे हैं। आज का जमाना डिजिटल प्रणाली का है। इसलिए आप पार्टी की सोशल टीम इस मिशन के तहत बूथ लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया के इस्तेमाल की भी पूरी ट्रेनिंग दे रहे हैं। ताकि वो डिजिटल प्रणाली का पार्टी हित में ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें।
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही हर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बूथों की भी समीक्षा की जा रही है। ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे समय रहते ही दूर कर लिया जाए। पार्टी के लिए कार्यकर्ता के बहुत मायने हैं। अगर पार्टी को मजबूत बनाना है तो उसे अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाना होगा। इसीलिए पार्टी अपने हर कार्यकर्ता की समस्या के समाधान से लेकर उसका पूरा सम्मान करती है।
उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब हर विधानसभा में झाड़ू चलेगा और कांग्रेस व बीजेपी को लोग साफ कर देंगे। इसके बाद उन्होंने सहसपुर पहुंचकर बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए इस अभियान को आगे बढाया। उन्होंने कहा कि 2 जुलाई को उनके कार्यक्रम कैंट और मसूरी विधानसभा में हैं। जहां वो कार्यकर्ताओं से मिलकर उनमे आगामी चुनावों और पार्टी को सशक्त बनाने के लिए जोश भरेंगे। पहले चरण में आप प्रभारी 16 विधानसभाओं में विजय शंखनाद का बिगुल बजाएंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।