उत्तराखंड में आप प्रभारी ने नियुक्त किए चार विधानसभाओं के प्रभारी
आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने चार और विधानसभाओं में विधानसभा प्रभारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने कहा आने वाला चुनाव आप बनाम बीजेपी होने जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी है। यह सरकार जनविरोधी सरकार है। इसके शासनकाल में कोई भी ऐतिहासिक विकास कार्य नहीं हुए हैं। जनता मूलभूत सुविधाओ के लिए दर दर भटकने को आज भी मजबूर है। सडक, बिजली, स्वास्थ, शिक्षा, रोजगार जैसे तमाम मुद्दे हैं, जिनके लिए जनता आज भी तरस रही है। सरकार जनता को उनका हक देने में पूरी तरह नाकाम साबित हुई है।
इन्हें दी गई विधानसभा प्रभारियों की जिम्मेदारी
पिरान कलियर———–शादाब आलम
हरिद्वार ग्रामीण——–नरेश शर्मा
सोमेश्वर———–हरीश चंद्र आर्य
गदरपुर———–जरनैल सिंह काली
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।