Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 7, 2025

हिमाचल के सभी जिला मुख्यालय के बाहर आप ने किया प्रदर्शन, जयराम से की इस्तीफे की मांग

हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राज में लाचार हो चुकी कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

हिमाचल प्रदेश में भाजपा के राज में लाचार हो चुकी कानून व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आम आदमी पार्टी ने डगमगाती कानून व्यवस्था व्यवस्था को लेकर प्रदेशव्यापी प्रदर्शन किया है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में भी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने डीसी ऑफिस के बाहर जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया और एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने संगठन मंत्री सतेंद्र तोंगर के नेतृत्व में और आप शिमला टीम के साथ मिलकर राज्यपाल से लचर कानून व्यवस्था पर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदेश की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सरकार को गहरी नींद से जगाने का काम किया।
आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कानून व सुरक्षा व्यवस्था इस तरह से चरमरा गई है कि यहां विधानसभा जैसे अतिसुरक्षित व संवेदनशील संस्थान पर खालिस्तानी झंडे लग रहे हैं और प्रदेश सरकार के मंत्री और पुलिस के मुखिया जश्न में डूबकर नाटियां डाल रहे हैं। उन्हें प्रदेश की सुरक्षा की चिंता नहीं है क्योंकि वे रात को जश्न मनाते हैं ताकि कोई राष्ट्रविरोधी ताकतें विधानसभा गेट में अपने झंडे लगा सकें। विधानसभा के बाहर न तो सीसीटीवी कैमरे और न ही सुरक्षा कर्मी तैनात ऐसे में प्रदेश सरकार सुरक्षा देने के नाम पर सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि उसके बाद मुख्यमंत्री जयराम हास्यास्पद बयान दे रहे हैं जो देशविरोधी ताकतों को।ललकार रहे हैं कि दिन के उजाले में आओ फिर देखेंगे। लेकिन आम आदमी पार्टी पूछती है कि क्या रात को सरकार सोई रहती है क्या रात के अंधेरे में आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है क्या रात को सीएम प्रदेश की जनता को सुरक्षा नहीं दे सकते। इसलिए सीएम जयराम ठाकुर को तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
आप प्रवक्ता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं पूरी दुनिया में उनके सभी देशों के साथ अच्छे सम्बंध हैं तो वे इस मामले पर हस्तक्षेप कर पन्नू को गिरफ्तार करे। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी आतंकी जिस तरह से वीडियो जारी कर खुलेआम धमकी दे रहे हैं उसे जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से आज वे बौखला गए हैं और आम आदमी पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन वे अपने मनसूबे पर कामयाब नहीं होने वाले हैं क्योंकि प्रदेश की जनता ने मन बना दिया है कि हिमाचल में अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है।
उधर, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एस एस जोगटा ने कहा कि भाजपा के राज में कानून व्यवस्था सवालों के घेरे में है यहां न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही महत्वपूर्ण संस्थान जहां रात के अंधेरे में खालिस्तानी झंडे लग जाते हैं। सीएम जयराम ठाकुर बचकाना बयान देकर अपने आपको सुरक्षित कर रहे हैं लेकिन यह प्रदेश की जनता सब जानती है। विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लग जाना कई कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
इसलिए सरकार को इस तरह की हरकतें करने वालों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में न्यायिक जांच होनी चाहिए और दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व जितने भी गम्भीर मामलों में एसआईटी गठित हुई है उसने सिर्फ मामले को दबाया है और कोई परिणाम तक नहीं निकल पाया है ऐसे में इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।
इस मौके पर ममता चंदेल, गोपाल ठाकुर, यश शर्मा, योगेश , दलीप आजाद, डॉ रणबीर नेगी, साहिल ठाकुर, रवि सहोटा, विजय मटु, सिया करोल, निंदु ठाकुर, एसएस जोगता,संदीप ठाकुर, मनोज भारद्वाज, रंजना सूद, बाबूराम, रिकी कुकरेजा, अशोक कुमार, संतराम, पिंकी जी, देवराज, राजिंदर, सुहानी, मीरा कुकरेजा, जे डी चौहान, संगीता, गोपाल वर्मा, विवेक, रजत व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

धर्मशाला में डीसी ऑफिस के बाहर आप कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन
आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिलाधीश के माध्यम से विधान सभा परिसर मे लगे झंडों के खिलाफ माननीय राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को आड़े हाथों लिया। आज सुबह आप कार्यकर्ता भारी संख्या में प्रदर्शन के लिए धर्मशाला स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे। जहां उन्होंने पहले सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किए। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सीएम जयराम से इस्तीफा देने के नारे लगाए। इसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने खालिस्तानी पुतले का दहन कर सरकार से दोषियों को तत्काल पकड़ने की मांग की।
इस दौरान आप नेता राजीव अंबिया ने कहा की विधानसभा राज्य का दिल होता है यहाँ से समूचे प्रदेश की नीति बनाई जाती है और प्रदेश के सपुर्द की जाती है। उसी पर इस तरह के हमले करना या झंडे फहराना व स्लोगन लिखना प्रदेश सरकार की नाकामी है , यदि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते तो यह सब नहीं होता पर धर्मशाला परिसर मे विधान सभा भवन की अनदेखी करना सरकार की काबिलियत पर प्रशनचिन्ह लगाती है। यहाँ तक की इस वाक्या पर सरकार को तुरन्त एक्शन लेना चाहिए था व दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए थी। मगर मुख्यमंत्री अपनी रैलियों के आयोजन मे झुटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी वारदात के चलते क्या मुख्यमंत्री की कोटला मे रैली करना न्याय संगत है। एक तरफ सरकार झूठे दावे करती है और दूसरी तरफ एक के साथ कई वारदातें सामने दिखने को आ रही हैं । क्या विधान सभा परिसर में इस तरह की घटना सोची समझी साजिश नहीं है , क्या यह पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में चल रही धांधली का ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा।
प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते हो रही इस तरह की घटनाएं
इसी मुद्धे पर बात करते हुए नगरोटा से आप नेता उमाकांत डोगरा ने सीधे शब्दों मे कहा की इस तरह का होना अति निंदनीय है व मौजूदा सरकार की नाकामी का जीता जागता सबूत है। उन्होने सीधे तौर पर सरकार से पूछा है कि यह भाजपा सरकार इस बात पर जबाब दे कि इस तरह प्रकरण पर उन्होने क्या एक्शन लिया या क्या एक्शन प्लान है क्या यह उन्हीं की सोची समझी साजिश तो नहीं ? डोगरा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की कृत्य की आम आदमी पार्टी कड़ी निंदा करती है और यदि दोषियों को सज़ा न मिली तो शिमला विधान सभा का घेराव किया जाएगा ।
शांतिप्रिय प्रदेश के साथ हो रही इस तरह की घटनाएं नहीं होंगी बर्दाशत
इस मौके पर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने जयराम सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि ये सरकार पूरी तरह से निकम्मी सरकार साबित हुई है , जो सरकार एक विधान सभा भवन की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, वो आमजनमानस की क्या सुरक्षा करेगी।
इस मौके पर विकास धीमान अध्यक्ष जवालामुखी विधानसभा ने कहा कि प्रदेश के गौरव पर इस तरह का हमला होना प्रदेश सरकार के साथ साथ समूचे प्रदेश की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लगाता है। हिमाचल प्रदेश शांति और प्यार का प्रतीक है अगर कोई भी देश विरोधी ताकत हिमाचल प्रदेश का मौहाल खराब करता है तो उसे बख्शा न जाए।

वहीं आप नेता रिटायर्ड कर्नल मनीष कुमार ने कहा,जिस तरह से अतिसंवेदनशील विधानसभा जहां से नीति तय होती है वहां की सुरक्षा अगर सूबे का मुखिया नहीं कर सकता है तो उसको तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा आज बीजेपी राज में पूरी तरह कानून व्यवस्था चरमरा गई है और ये सरकार जब विधानसभा की रक्षा नहीं कर पा रही तो हिमाचल की जनता की रक्षा कैसे कर पाएगी।
आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश की ओर से धर्मशाला में जिलाभर के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन में हिस्सा लिया: जिसमे डॉ गुरचरण , देश राज, विकास धीमान ,सुशील कुमार भूपिंदर सिंह, सीता राम भाटिया, महिंदर कुमार, विक्रम चांद कौंडल, अनीता कुमारी एक्स प्रधान स्रोतरी नगरोटा , नरेश कुमार,विक्रम मेहरा ,सतपाल,आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page