इंटर्न डॉक्टरों से मिला आप का प्रतिनिधिमंडल, एएनएम बेरोजगार संघ ने अध्यक्ष ने साथियों सहित थामा आप का दामन

इस दौरान आप प्रवक्ता नवीन पीरशाली ने कहा कि कोरोना महामारी की दोनों लहरों में इन डॉक्टरों ने फ्रंट लाइन वॉरियर्स की तरह अपनी जान की परवाह किए बिना काम किया और सबसे ज्यादा ताज्जुब इस बात का है कि इन डॉक्टरों को स्टाइपेंड के नाम पर महज 7500 मासिक दिया जाता है। जो कि पूरे भारतवर्ष के राज्यों में सबसे कम है। इन्हीं मांगो को लेकर ये इंटर्न डॉक्टर धरने पर बैठे है।
आप प्रतिनिधिमंडल को इंटर्न डॉक्टरों ने बताया, उनकी तीन मांगे हैं, जिसको लेकर वो धरने पर बैठे हैं। पहली मांग स्टाइपेंड 7500 मासिक बढ़ाकर 23,500 किया जाय, दूसरा कोविड के दौरान किए काम का इनको इंसेंटिव मिले और इन सबका इंश्योरेंस किया जाय। क्योंकि कोविड के दौरान इनके कई साथी बीमार हो गए थे। प्रतिनिधिमंडल में सीमा रावत,अर्चित कुकरेती भी शामिल थे।
एएनएम बेरोजगार संघ की अध्यक्ष व कार्यकर्ता आप में हुए शामिल
उत्तराखंड में आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय पर उत्तराखण्ड राज्य मे विभिन्न जनसंघर्षों मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने वाली महिला नेत्री व अध्यक्षा बेरोजगार एएनएम संघ उत्तराखंड संजू भारती ने आप के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी के नेतृत्व मे अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थामते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी ने कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव मे देवभूमि की जनता ने आप पार्टी को एक बडा जनादेश देने का मन बना लिया है। बेरोजगार संघ की महिला नेत्री संजू भारती के पार्टी मे शामिल होने से निश्चित रूप से आम आदमी पार्टी को बल मिलेगा।
वहीं इस मौके पर संजू भारती ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जनविरोधी सरकार है। जो जनता की लगातार अनदेखी करती है। उन्होंने कहा कि यहां की जनता को भी मुफ्त बिजली पानी की सौगात मिलनी चाहिए, लेकिन यहां की सरकारों ने टैक्स लेने के बावजूद भी जनता को ये सुविधाएं नहीं दी। अब एएनएम कार्यकर्ता को आप पार्टी पर भरोसा है कि उनकी सरकार आते ही सभी एएनएम कार्यकर्ताओं की मांगे पूरी होंगी।
इस अवसर पर पर तनुजा जोशी, शशि सूद, स्वाति उनियाल, हर्षित सिंह, रिषित कुमार, लोकेश कुमार,ममता जयसवाल, पूर्वा सुन्द्रयाल, प्रिंस, रेखा, टिटू, कविता रावत, अंजना संज्ञान चौधरी, काजल सजवाण समेत कई लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर आप पार्टी प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट, संगठन मंत्री शरद जैन, संयुक्त सचिव, मुकुल बिडला मौजूद रहे।