आप का दावाः उत्तराखंड में 45 दिन में पार्टी से जुड़े तीन लाख से ज्यादा लोग
उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने दावा किया है कि "उत्तराखंड में भी केजरीवाल" सदस्यता अभियान के 45 दिनों में तीन लाख से अधिक लोग जुड़े।

उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने दावा किया है कि “उत्तराखंड में भी केजरीवाल” सदस्यता अभियान के 45 दिनों में तीन लाख से अधिक लोग जुड़े। उन्होंने बताया कि एक फरवरी को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने “उत्तराखंड में केजरीवाल” सदस्यता अभियान को देहरादून से हरी झंडी दिखाई थी। इस अभियान के तहत आप की 70 वीडियो वेन राज्य के 70 विधानसभाओं के लिए रवाना की थी । इन 45 दिनों में आप के कार्यकर्ता गांव गांव और घरों तक गए और आप की नीतियों को घर घर पहुंचाया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान आप ने जो 1 लाख नए सदस्य का लक्ष्य रखा था वो महज कुछ दिनों में पूरा हो गया था। आज इस अभियान के जरिये पूरे उत्तराखंड से 3 लाख से ज्यादा नए सदस्य आप ने बनाए हैं। इसके लिए आप अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया करते हुए नए सभी सदस्यों का पार्टी में स्वागत किया।
आप अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड विकल्प चाहता है और यहां की जनता का इस अभियान को मिले भरपूर समर्थन को देखते हुए सभी कार्यकर्ताओं में जोश भर गया। इस अभियान के तहत पूरे राज्य में आप कार्यकर्ताओं ने 6500 से भी ज्यादा सभाएं की। इस अभियान के तहत समाज के हर वर्ग से महिलाएं, राजनैतिक लोग, युवा, प्रोफेशनल्स सभी आप के सदस्यता अभियान से जुड़े।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।