आप का बीजेपी पर वार, केजरीवाल ने पेश किया विश्वास मत, विधायक का एलजी पर करोड़ों के घोटाले का आरोप
दिल्ली विधानसभा में सदन की कार्रवाई हंगामें के साथ शुरू हुई। बीजेपी विधायकों ने वेल में उतर कर हंगामा किया, जिसके बाद स्पीकर ने उन्हें मार्शल आउट कर दिया। अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों बीजेपी पर सनसनीखेज आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनकी पार्टी के विधायकों को पाला बदलने के लिए 20 करोड़ रुपये का आफर दिया है। उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया पर सीबीआई ने राजधानी की शराब नीति में गड़बड़ करने को लेकर आरोप है। उन्होंने भी दावा किया था कि बीजेपी ने उनके खिलाफ सभी मामलों को बंद करने की पेशकश की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केजरीवाल ने कहा कि मैंने सुना है कि वे 40 विधायकों को रिश्वत देने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे खुशी है कि एक भी विधायक ने हार नहीं मानी। बीजेपी ने आप के आरोपों का खंडन करते हुए आरोप लगाया कि वह अपनी सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उपराज्यपाल ने पिछले महीने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। इसमें आप पर निजी शराब कारोबारी को लाभ पहुंचाने के लिए आबकारी नीति लाने का आरोप लगाया था। 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में आप के 62 विधायक हैं. बीजेपी के पास आठ हैं और बहुमत के लिए 28 और चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप विधायक ने एलजी पर करोड़ों के घोटाले का लगाया आरोप
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सोमवार को बड़ा आरोप लगाया। साथ ही उन्हें पद से हटाने की मांग की। उन्होंने एलजी पर 1400 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप लगाया है। विधायक का आरोप है कि जब वो (विनय कुमार सक्सेना) खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब उन्होंने करोड़ों रुपये का घोटाला किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधायक ने कहा कि नोटबंदी के दौरान ब्लैक मनी को व्हाइट किया गया। नोटबंदी के दौरान जब लोग भूखे थे, परेशान थे, तब हमारे उपराज्यपाल 1400 करोड़ रुपए का भ्रष्टाचार कर रहे थे। दो कैशियर संजीव कुमार और प्रदीप यादव का धन्यवाद जिन्होंने सारी बातें सामने रखीं। विधायक की मानें तो संजीव कुमार जो खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के हेड कैशियर थे, उन्होंने यह बयान दिया कि मैंने 500 और 1000 रुपए का नोट भवन प्रबंधक के कहने पर स्वीकार किया। प्रबंधक ने कहा कि अगर बैंक नोट ले रहा है तो आप जमा करें। प्रबंधक ने कहा कि चेयरमैन का दबाव है। अगर नहीं किया तो चेयरमैन साहब नाराज हो जाएंगे। जो भी मैंने अनुचित काम किया वह प्रबंधक के कहने पर किया। मैं दुखी मन से बैंक में कैश जमा करा रहा था। मैं अपने ट्रांसफर से बहुत डर गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
विधायक ने बताया कि प्रदीप यादव जो संजीव कुमार के छुट्टी पर जाने के बाद केशियर बने तो उन्होंने भी बताया कि हमको नोट बदलने के लिए बुलाया जाता था। उन्होंने बताया कि हमारी ब्रांच में 22 लाख रुपए का हेरफेर हुआ है। पूरे देश में खादी ग्राम उद्योग के 7000 ब्रांच हैं। आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि सीबीआई में मामला दर्ज हुआ, लेकिन एलजी का नाम तक नहीं लिखा गया। ना सीबीआई ने रेड की, न एफआईआर में नाम लिखा। लीपापोती कर दी गई। ऐसे में हम मांग करते हैं कि सीबीआई की एफआईआर में विनय कुमार सक्सेना का नाम डाला जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।