आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा को बगैर किसी प्रचार के ओटीटी प्लेटफार्म में कर दिया रिलीज, लोग भी हैरान
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को नेटफ्लिक्स पर आज गुरुवार छह अक्तूबर को रिलीज किया गया है। इस तरह लाल सिंह चड्ढा को रिलीज के 55 दिन बाद ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि ऐसा फिल्म से हुए बड़े नुकसान को पूरा करने के लिए किया गया है। बेशक वजह कुछ भी रही हो, लेकिन जो दर्शक ओटीटी पर लाल सिंह चड्ढा देखने का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए फिल्म अब कुछ पहले ही आ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लाल सिंह चड्ढा के बजट की बात करें तो यह लगभग 180 करोड़ रुपये बताया गया था। फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया था और फिल्म की कहानी अतुल कुलकर्णी ने लिखी थी। फिल्म हॉलीवुड की पॉपुलर फिल्म फॉरेस्ट गम्प का ऑफिशल रीमेक थी। बॉक्स ऑफिस पर इसे पूरी तरह से नकार दिया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए
इसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैन्स को दी है। नेटफ्लिट्स ने लाल सिंह चड्ढा का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि अपने पॉपकॉर्न और गोलगप्पे तैयार कर लीजिए, क्योंकि लाल सिंह चड्ढा अब रिलीज हो गई है। लाल सिंह चड्ढा में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के साथ ही करीना कपूर खान, नागा चैतन्य और मोना सिंह हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
90 करोड़ में हुई डील
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान इस फिल्म के ओटीटी राइट्स करीब 150 करोड़ रुपये में बेचना चाह रहे थे, हालांकि बात बन नहीं पाई और फिल्म को नेटफ्लिक्स ने करीब 80-90 करोड़ रुपये में खरीदा। गौरतलब है कि 11 अगस्त को रिलीज के दिन लाल सिंह चड्ढा ने 11.70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं ओपनिंग वीकेंड में फिल्म की कमाई 37.96 करोड़ रुपये रही थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 50.98 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म का कुल कलेक्शन 58.73 करोड़ रुपये रहा था। फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक लाल सिंह चड्ढा को IMDb पर 5 रेटिंग मिली है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।