आस्कर की दौड़ में शामिल हुई अब तक की भारतीय फिल्मों में आमिर खान की इस फिल्म ने मारी बाजी
कुछ ही दिन बाद 95वें अकादमी पुरस्कारों का आयोजन होने वाला है। इसमें दुनिया भर से चुनी गईं शानदार फिल्मों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस बीच आईएमडीबी ने कुछ टॉप रेटेड भारतीय फिल्मों की एक लिस्ट शेयर की है, जो ऑस्कर पुरस्कारों की विभिन्न श्रेणियों में नामित हो चुकी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
1957 में मदर इंडिया के साथ शुरुआत करते हुए, कई फिल्मों ने ऑस्कर पुरस्कारों की दौड़ में अपना नाम दर्ज कराया है। हालांकि पुरस्कार जीतने में कामयाब रहने वाली कुछ ही फिल्में रही हैं। इस साल ऑस्कर की दौड़ में भारत ‘आरआरआर’ से ‘नाटू नाटू’ को सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए, ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र फीचर फिल्म के लिए और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को सर्वश्रेष्ठ वृत्तचित्र लघु फिल्म के लिए नामांकित किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस तरह आस्कर के लिए इस बार भारत की मौजूदगी काफी है। अगर हम आईएमडीबी की टॉप रेटेड लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें आमिर खान का जादू चलता नजर आ रहा है। उनकी फिल्म लगान टॉप रेटिंग के साथ शीर्ष पर रही हैं। उसके बाद नंबर आता है आरआरआर का। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आईएमडीडी की ऑस्कर में नामित टॉप रेटेड इंडियन फिल्म्स
1. लगान-8.1
2. आरआरआर- 7.9
3. सलाम बॉम्बे!- 7.9
4. मदर इंडिया- 7.8
5. पीरियड, ऐंड ऑफ सेंटेंस- 7.4
6. द एलिफेंट व्हिस्परर्स- 7.3
7. राइटिंग विद फायर- 7.3
8. ऑल दैड ब्रीद्स- 7

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।