आम आदमी पार्टी का मिशन गुजरात, इसुदान गढ़वी को दी अहम जिम्मेदारी, करोड़ों के घोटाले का किया था पर्दाफाश
किया था घोटाला उजागर
इसुदान गढ़वी एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं और आम आदमी पार्टी से जुड़े हुए हैं। वह गुजराती मीडिया के लोकप्रिय एंकर हैं। गढ़वी दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘योजना’ से जुड़े रह चुके हैं। बाद में उन्होंने ईटीवी गुजराती के साथ गुजरात के डांग और कपराडा तालुका में अवैध पेड़ काटने के 150 करोड़ रुपये के घोटाले को अपनी खबर में उजागर किया था। इसके बाद गुजरात सरकार को हरकत में आना पड़ा था। इस रिपोर्ट ने गढ़वी को अलग पहचान दिलाई थी।
पंजाब में चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी का हौसला पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हैं। पार्टी की नजर पीएम मोदी नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गढ़ गुजरात में है। इसको लेकर रविवार को आप ने 850 से अधिक पदाधिकारियों की घोषणा की है, जो इस बार गुजरात के चुनाव में पार्टी के लिए काम करेंगे। इसी क्रम में इसुदान गढ़वी और इंद्रनील राजगुरु को बड़ी जिम्मेदारी दी गई हैय़ आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि गुजरात में इस बार आप अच्छा प्रदर्शन करेगी। इसी के लिए केजरावाल नई टीम बना रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।