Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

February 7, 2025

पेपर लीक मामले पर आम आदमी पार्टी ने साधा जयराम सरकार पर निशाना

हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार पर आम आदमी पार्टी का हमला लगातर जारी है। आम आदमी पार्टी सरकार को घेरने के लिए कोई भी निशाना नहीं चूक रही है। इस बार आम आदमी पार्टी ने पेपर लीक मामले को बड़ा मुद्दा बनाकर सरकार को घेरा है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व डीजीपी हिमाचाल प्रदेश आईडी भंडारी ने सरकार पर निशाना साधा है। शिमला में आईडी भंडारी ने सरकार पर पेपर लीक मामले में सरकार के सुस्त रवैये और युवाओं के साथ किए जा रहे खिलवाड़ पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े 4 साल के कार्यकाल में युवाओं के साथ किस तरह से धोखा कर अपने चेहतों को नौकरी बांटी है। इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में कभी कंडक्टर भर्ती परीक्षा, कभी HPU यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष परीक्षा का पेपर तो कभी (JOA) यानी जूनियर ऑफिस एसिस्टेंट पेपर लीक मामला या फिर पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामला ऐसे न जाने आधा दर्जन पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गए हैं जो जयराम सरकार पर कई सवाल खड़े करती है।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामला सबसे बड़ा मुद्दा है जिसमें जयराम सरकार पिछले साढ़े चार सालों से पढ़े लिखे युवाओं के साथ छलावा और धोखा कर रही है। बीते साढ़े चार सालों में पेपर से पहले ही पेपर लीक हो रहा है जो युवाओं के साथ एक बड़ा धोखा किया जा रहा है। पेपर लीक होने में भाजपा सरकार का ही कोई बड़ा गिरोह या नेक्सेस चल रहा है। जो चंद पैसों की खातिर युवाओं का भविष्य बर्बाद कर रहा है। अभी हाल ही में पुलिस कांस्टेबल परीक्षा जो 27 मार्च को हुआ था वह पेपर से पहले ही लीक हो गया है। जिसमें अब पुलिस ने चंद लोगों को गिरफ्तार कर अपना पाला झाड़ा है। पेपर लीक के तार दिल्ली तक जुड़े हुए हैं ऐसे में संदेह पैदा होता कि भाजपा की प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की मिलीभगत से यह नेक्सेस चल रहा है।
उन्होंने कहा कि अब सीएम जयराम ठाकुर इसे रद्द करने की बात कर रहे हैं, लेकिन करीब एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद सिर्फ चंद लोगों की गिरफ्तारियां हुई हैं आम आदमी पार्टी आज जयराम सरकार से पूछती है कि आखिर पकड़े गए चंद लोगों के पीछे असली मास्टरमाइंड कौन है उसे कब गिरफ्तार किया जाएगा। प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा बेरोजगार युवक है आखिर प्रदेश सरकार कब तक इन बेरोजागारों के साथ धोखा करती रहेगी। कब तक बीजेपी सरकार छलावा करती रहेगी।
चार साल के कार्यकाल में आधा दर्जन पेपर परीक्षा से पहले हुए लीक
आईडी भंडारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इससे पूर्व भी कई पेपर परीक्षा से पहले ही लीक हो गए हैं। जिसमें अभी हाल ही में 24 अप्रैल को जेओए परीक्षा का पेपर भी मंडी के सुंदरनगर कालेज से लीक हुआ है उसमें भी कॉलेज स्टाफ के कमर्चारियों को गिरफ्तार किया गया लेकिन उस पेपर को अभी तक रद्द नहीं गया। न ही कोई बड़ा गिरोह पकड़ा गया।
HPU में यूजी की प्रथम और द्वितीय वर्ष का पेपर भी दो दिन पूर्व हुए थे लीक
इससे पहले अक्टूबर 2020 में कंडक्टर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो गया था। जिसमें एक गिरफ्तारी कर पल्ला झाड़ दिया। उन्होंने कहा कि आखिर पेपर होने से पहले ही पेपर लीक कैसे हो रहे हैं इसके पीछे कोई बड़ा नेक्सेस काम कर रहा है। हर परीक्षा में करीब 70 हजार युवा परीक्षा देते हैं। पहले ही परीक्षा के लिए भारी भरकम फीस वसूली जाती है और बाद में पेपर लीक हो जाता है। उसके बाद अपने चहेतों को नौकरी बांट दी जाती है या फिर आउटसोर्स पर रखा जा रहा है। आखिर यह खेल कब तक चलेगा कब तक जयराम सरकार प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा करती रहेगी।
आम आदमी प पार्टी जयराम सरकार से जांच की मांग करती है और इस नेक्सेस के पीछे चल रहे बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर कड़ी कार्रवाई की मांग करती है। साथ ही कहा कि हम जयराम सरकार को चेताना चाहते हैं अब यह ज्यादा दिन नहीं चलने वाला क्योंकि अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है जो युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगी।
सेब फसल के साथ साथ अन्य फसलों को भी मिले समर्थंन मूल्य
हिमाचल प्रदेश में मौसम की मार झेल रहे किसानों के प्रति आम आदमी पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि भारी ओलावृष्टि से खेतों में लगी फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई है जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। पहले एक ओर जहां करीब 2 माह तक बारिश की कमी के चलते सूखे के संकट से उनकी फसल खराब हुईं है तो अब दूसरी ओर अचानक हुई भारी ओलावृष्टि से किसानों और बागवानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग की,है कि भारी ओलावृष्टि से हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों और बागवानों को दिल्ली की तर्ज पर मुआवजा दिया जाए। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि भारी ओलावृष्टि से कोई भी जिला ऐसा नहीं छूटा है जहां ओलावृष्टि ने अपना कहर ना बरपाया हो।ओलावृष्टि ने जहां जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में सेब समेत जो गुठलीदार फल पौधे हैं जिसमें आड़ू बदाम, खुमानी, पलम, चेरी को नुकसान पहुंचाया है तो वहीं निचले और मध्य क्षेत्र जिसमें कांगड़ा, मंडी, ऊना,हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन,कुल्लू, सिरमौर, किन्नौर जिलों के किसानों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है। उनके खेतों में लगी गेहूं, जौ, मटर, टमाटर और अन्य फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।
गौरव शर्मा ने कहा कि किसानों और बागवानों को दूसरे राज्यों की तरह यहां की मुख्य फसल सेब और अन्य फसलों जैसे टमाटर,अदरक,मटर जैसी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बाज़ार की कीमत के मुताबिक दिया जाए। उन्होंने कहा कि एक ओर पहले ही सर्दियों में हुई बेमौसमी बर्फबारी के चलते लाखों का नुकसान हुआ है तो अब एक बार फिर से बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के मुख्य आय के साधन व खेत मे लगी फसलों को बर्बाद कर दिया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द प्रभावित किसानों और बागवानों की फसलों का आकलन कर मुआवजा दिया जाए। ताकि किसानों को आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page