Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 16, 2025

उत्तराखंड में आप ने गांव गांव शुरू किए बेरोजगारों के रजिस्ट्रेशन, पहले दिन 27359 नाम दर्ज, तीन साल पहले के पीएम के दावों पर सवाल

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर किए गए वायदों का गारंटी कार्ड आप जनता तक पहुंचाने की मुहिम में जुटी है। इसके तहत अब हर घर से एक को सरकारी नौकरी के वायदे का गारंटी कार्ड देने की योजना शुरू कर दी गई है।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर किए गए वायदों का गारंटी कार्ड आप जनता तक पहुंचाने की मुहिम में जुटी है। इसके तहत अब हर घर से एक को सरकारी नौकरी के वायदे का गारंटी कार्ड देने की योजना शुरू कर दी गई है। इसके तहत गांव गांव जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। आगामी विधानसभा चुनाव के बाद आप की सरकार बनती है या नहीं, यदि सरकार बनती है तो हर परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलती है या नहीं, हर परिवार को तीन सौ यूनिट फ्री बिजली मिलती है या नहीं, इन सवालों का जवाब चुनाव के बाद ही मिलेगा। इसके बावजूद इतना तो जरूर है कि आम आदमी पार्टी आम जनता से जु़ड़े इन मुद्दों को लेकर लोगों के पास जा रही है और उनमें एक नई उम्मीद जगा रही है। साथ ही पब्लिक से सीधे कनेक्ट होने का आम आदमी पार्टी को यही तरीका सबसे बेहतर लग रहा है। हालांकि ये तरीका दूसरे दलों की अपेक्षा अलग है। साथ ही एक जगह भीड़ जुटाकर जनसभा करने से ज्यादा कठिन है। कार्यकर्ताओं को घर घर का हिसाब किताब लिखित रूप में रखना पड़ रहा है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने बिजली गारंटी योजना को लेकर भी घर घर जाकर सर्वे की बात कही, लेकिन देहरादून में ही कई वार्ड ऐसे हैं, जहां किसी घर में कोई नहीं पहुंचा। अब कार्यकर्ता कहां जा रहे हैं ये वे ही ज्यादा जानते हैं। वहीं, दावा किया जा रहा है कि इस योजना को भारी सफलता मिली है और लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है।
आप उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने एक बयान में बताया कि आम आदमी पार्टी की बिजली गारंटी योजना की सफलता के बाद, एक बार फिर आप पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश के गांव गांव जाकर रोजगार गारंटी योजना पहुंचाने की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन आप के इस रजिस्ट्रेशन अभियान से प्रदेश के 27359 युवा जुड़े और रोजगार गारंटी योजना में रजिस्ट्रेशन करवाया। उन्होंने बताया युवा आप की इस रोजगार गारंटी योजना को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी की उत्तराखंड के युवाओं के लिए दूसरी बड़ी घोषणा है, जिसे सरकार बनते ही पूरा किया जाएगा। इससे पहले आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की ओर से इस योजना की 6 अक्टूबर को विधिवत शुरुआत की गई थी। इसके बाद पूरे प्रदेश में गुरुवार सात अक्टूबर से पार्टी के 7000 कार्यकर्ता अब गांव गांव पहुंचना शुरू हो चुके हैं।
उन्होंने बताया है कि 20 दिन चलने वाले इस अभियान के तहत आप पार्टी के 7 हजार कार्यकर्ता गांव गांव पहुंचकर 10 हजार रोजगार अधिकार सभाएं भी करेंगे। इस अभियान के माध्यम से अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड के युवाओ के लिए की गई सभी 6 घोषणाओं के बारे में प्रदेश के सभी युवाओं को बताया जाएगा और उनको जागरूक किया जाएगा। इस योजना के तहत बेरोजगार युवकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उनको रोजगार गारंटी कार्ड दिया जा रहा है। आप कार्यकर्ता गांव गांव जाकर युवाओं का रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। इसके अलावा डिजिटल भी www.kejriwalrozgarguarantee.com के जरिये इस अभियान से जुड़ा जा सकता है। आप उपाध्यक्ष ने बताया 7669100300 पर मिस्ड कॉल के जरिये भी आप की इस गारंटी कार्ड योजना का हिस्सा प्रदेश के युवा बन सकते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से बिजली गारंटी योजना के तहत 13 लाख से ज्यादा परिवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को बने 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन आज यहां के युवाओं को प्रदेश में रोजगार ना मिलने की वजह से पलायन को मजबूर होना पडता है। यहां के उद्योगों में क्षेत्रीय और स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जाता है। आप की सरकार आते ही स्थानीय युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए बराबर प्रदेश को लूटने का काम किया है। यहां के युवाओं को सपने दिखाकर उनके सपनों को बर्बाद करने का काम यहां रही सरकारों ने किया है। आप पार्टी की दस्तक से यहां के लोगों की उम्मीदें फिर से जाग गई है। आप पार्टी ने जनता से इस प्रदेश के नवनिर्माण का वादा किया है जो जनता के साथ मिलकर पूरा किया जाएगा।
तीन साल पहले प्रधानमंत्री के दावों पर आप उपाध्यक्ष ने पूछा सवाल
उत्तराखंड में आप के उपाध्यक्ष अमित जोशी ने आज एक बयान जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर सवाल किए है। उन्होंने कहा कि मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं और वो देश के अलग अलग कोनों में जाकर कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। उन्होंने आज से तीन साल पहले आज ही के दिन उत्तराखंड आकर देहरादून में इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया था। इसके तहत सरकार ने दावा किया था कि इन्वेस्टर्स समिट के जरिए उत्तराखंड में 1 लाख 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा और इस निवेश के बाद देश के साढ़े तीन लाख से ज्यादा युवाओं को अलग अलग सैक्टर में रोजगार दिया जाएगा। अब तीन साल पूरे होने पर एक बार दोबारा प्रधानमंत्री उत्तराखंड आए हैं। तो वो प्रदेश की जनता को इस बात का भी जवाब देना था कि उनकी 3 साल पूर्व की घोषणा के बाद उत्तराखंड के कितने युवाओं को राज्य की बीजेपी सरकार ने इन तीन वर्षों में रोजगार दिया।
उन्होने कहा कि 7 -8 अक्टूबर 2018 को देहरादून में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। इसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री ने किया था। इस समिट में तीन बडे दावे किए गए थे कि कुल 601 निवेशों के प्रस्तावों पर एमओयू, एक लाख 24 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश, देश के 3 लाख 50 हजार युवाओं को सीधा रोजगार दिया जाना। अमित जोशी ने कहा कि इस समिट के दौरान पर्यटन, ऊर्जा, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, हेल्थ केयर समेत अन्य क्षेत्रों में कुल 601 एमओयू साईन हुए। धरातल पर कितने उतर पाए कोई नहीं जानता।
उन्होनें कहा कि बीजेपी झूठ का वो पुलिंदा है जिसके सच्चाई प्रदेश की जनता जान चुकी है और उत्तराखंड सरकार कैसे जनता को बरगलाती है, उनके आंकडे ही इस बात की तस्दीक करते हैं। 27 अगस्त 2021 को विधानसभा में सरकार ने खुद लिखित में बताया कि 1 मार्च 2017 से 31 मार्च 2021 तक उत्तराखंड में केवल 6126.49 करोड रुपये का निवेश हुआ है, जिसके तहत प्रदेश में 15,696 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम और 47 बडे उद्यम स्थापित हुए । इन्वेस्टर्स समिट के बाद प्रदेश में अभी तक मात्र 233 यूनिट ने ही काम करना शुरू किया है। उत्तराखंड सरकार अपनी साख बचाने के लिए उद्योगों को शुरू करवाने के लिए 190 करोड रुपए खर्च कर चुकी है।
अमित जोशी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की नाकामियां और भी हैं। प्रदेश में उधमसिंहनगर में 15 फरवरी 2020 को हुए दूसरे इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने 47 एमओयू होने का दावा करते हुए एक लाख 613. 44 करोड रुपये के निवेश समेत प्रदेश के 2293 लोगों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन इन घोषणाओं का भी अता पता नहीं है।
उन्होंने कहा कि जनता को जवाब चाहिए। वो रोजगार कहां गया जो देश के अलग अलग हिस्सों के युवाओ को मिलना था। प्रधानमंत्री और बीजेपी की कोरी बातों में अब जनता आने वाली नहीं है। जनता बीजेपी की जुमलेबाजी को अच्छी तरह समझ चुकी है। अब चाहे प्रधामंत्री और उनका पूरा कैबिनेट उत्तराखंड के सैकडों दौरे कर ले, बीजेपी की नैया पार नहीं होने वाली है। प्रदेश की जनता की भावनाओं से घोखा अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिस जनता ने बीजेपी को पूर्ण बहुमत दिया वही जनता अब बदला लेते हुए बीजेपी को अर्श से फर्श पर पहुंचाने का काम करेगी।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page