राज्यपाल के अभिभाषण पर आप प्रवक्ता बोले- रोडमैप और ब्लूप्रिंट के बिना कैसे चलेगी सरकार
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय भट्ट ने उत्तराखंड के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण को सरकार का प्रोपोगेंडा करार दिया है। आप प्रवक्ता ने बताया कि इस अभिभाषण में ऐसा कुछ भी खास नहीं, जो प्रदेश की जनता को बेहतर विकास की आधारशिला रखे। उन्होंने बताया कि आज प्रदेश की जनता मंहगाई, बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याओं से जूझ रही है, लेकिन प्रदेश सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है। वो अपने गुणगान पर लगी है। हालत ये हैं कि बेरोजगार सड़कों पर आंदोलन को मजबूर हैं। जनता महंगाई से त्रस्त है और सरकार आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज करवा रही है।
आप प्रवक्ता ने राज्यपाल के अभिभाषण पर तंज कसते हुए कहा कि राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार के झूठे कसीदे पढ़े। इनका वास्तिविकता से कोई लेना देना नही है। उन्होंने कहा कि हर बजट सत्र की तरह इस सत्र में भी सरकार ने जनता के लिए लोकलुभावन वादे किए हैं। धरातल पर उतारने के लिए सरकार के पास कोई ब्लूप्रिंट तैयार नहीं है। उन्होंने बताया कि 20 वर्षों से कई बजट यहां की जनता देख चुकी है। सरकार की नीतियों में अभाव के कारण या तो अकसर सरकारी बजट लैप्स हो जाता है या फिर उस बजट को ठिकाने लगा दिया जाता है।
आप प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार ने गैरसैंण को बीते वर्ष ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था। मुख्यमंत्री ने यहां के लिए करोड़ों की योजनाओं की घोषणाएं भी की थी। सरकार ये बताए कि ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किए जाने के बाद कितने अधिकारी और मंत्रियों ने गैरसैंण मे प्रवास किया।
आप प्रवक्ता ने कहा कि अभिभाषण में कई बातों का जिक्र किया गया, लेकिन सरकार उनको धरातल पर कैसे उतारेगी, इसका जिक्र नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि 20 वर्षों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने सिर्फ प्रदेश के बजट को ठिकाने लगाने का कार्य किया है। यही वजह है कि आज भी 20 वर्ष पूरे होने के बाद भी हमारा प्रदेश विकास की बाट जोह रहा है। उन्होंने कहा कि ये बजट र्सिफ एक छलावा है और इससे ज्यादा कुछ नहीं। क्योंकि अब जनता को बहलाना आसान नहीं हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।