उपनल कर्मियों के बीच पहुंची आप प्रवक्ता, बोलीं-हर मोर्चे पर देंगे साथ
आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड उपनल महासंघ कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसके बावजूद उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।
आज आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के एकता विहार में चल रहे उपनल कर्मियों के धरने में पहुंच कर उन्हें अपना पूर्ण समर्थन दिया। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड उपनल महासंघ कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। इसके बावजूद उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने बताया कि आप पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने उनकी मांगों को सुनने के बाद अपना पूर्ण समर्थन दिया।
आप प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने उपनल महासंघ प्रदेश सचिव नरेश शाह से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आप पार्टी उपनल महासंघ के समर्थन करती है। उन्होंने सरकार पर उपनल कर्मियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार पूरी तरह जनविराधी सरकार है। अगर उपनल कर्मी नियमतीकरण और समान कार्य समान वेतन की मांग कर रहे हैं, तो सरकार को उनकी बात मान लेनी चाहिए। इस जनविरोधी सरकार को उपनल कर्मियों से कोई सरोकार नही है। इसीलिए ये सरकार समय समय पर उपनल कर्मियों को प्रताड़ित कर रही है। उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इसे अब ये कर्मचारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त करने के लिए तैयार नजर नहीं आ रहे।
आप प्रवक्ता ने कहा कि जब तक इनकी मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नही करती तब तक आप पार्टी इनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी। जरुरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरने से पीछे नहीं हटेगी। इस प्रतिनिधि मंडल में नवीन पिरशाली, रविंद्र आनंद, डिंपल सिंह, गुलफाम अहमद, दीपक सेलवान, सुखदेव, राजेश शर्मा, जीतेन्द्र पंत, नवीन चौहान आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।