ध्वजारोहण के साथ आम आदमी पार्टी ने किया नए कार्यालय का उद्घाटन
उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का देहरादून के धर्मपुर क्षेत्र स्थित प्रकाश विहार में उद्घाटन किया गया। इस मौके पर प्रदेश समन्वयक जोत सिंह बिष्ट ने गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण भी किया। साथ ही फीता काटकर नए कार्यालय के उद्घाटन किया। इस मौके पर मिष्ठान वितरण भी किया गया। संबोधन में जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि आज देश के अंदर गलत प्रवृत्ति की सांप्रदायिक ताकतें प्रवास कर रही है कभी धर्म के नाम पर जाति के नाम पर लोगों को गुमराह कर रास्ता भटकाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज के दिन संविधान बनाने से लेकर देश की नींव रखने का काम जिन क्रांतिकारी वीरों ने किया, उनको आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कोटि-कोटि प्रणाम करता है। उनकी ही बदौलत आज हम देश के अंदर लोकतांत्रिक तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं। देश के उन वीरो के पद चिह्नों पर चलकर उत्तराखंड प्रदेश व देश तरक्की का परचम लहराएगा। ऐसी सोच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं को संकल्पित कर मार्ग प्रशस्त करने का काम करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष आर पी रतूड़ी ,उमा सिसोदिया, आजाद अली, नरेश शर्मा, राजेश बिष्ट, रविंद्र आनंद, चंद्रशेखर भट्ट, रजिया बैग, राजू मोर्या, दर्शन डोभाल, नासिर खान, सुधा पटवाल, सीमा कश्यप, हेमा भंडारी, ममता देवी, डीके पाल, विपिन खन्ना, नितिन जोशी, सतीश शर्मा, सुशील सैनी, इकबाल राव, विपिन नेगी, कोटद्वार जिला अध्यक्ष, चंपावत जिला अध्यक्ष ,उत्तरकाशी जिला अध्यक्ष, चमोली जिले से तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। संचालन प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।