कैंट बोर्ड के चुनाव के लिए भी आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, बनाए पर्यवेक्षक
उत्तराखंड में कैंट बोर्ड के चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके तहत देहरादून में गढ़ी कैंट और क्लेमंटाउन कैंट के लिए पर्यवेक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं। पूरे देशभर में छावनी परिषद के चुनाव 30 अप्रैल 2023 को होने हैं। आज कैंट बोर्ड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नगर निकाय चुनाव के प्रभारी आरपी रतूड़ी की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में उन्होंने क्लेमंटाउन कैंट चुनाव के लिए कमलेश रमन और गढ़ी कैंट चुनाव के लिए अशोक सेमवाल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। बैठक में आरपी रतूड़ी ने कहा कि पर्यवेक्षक आगामी चुनाव के लिए जिताऊ प्रत्याशियों की सूची तैयार कर नगर निकाय चुनाव कमेटी को देंगे। उसी के अनुरूप आम आदमी पार्टी के प्रत्येक प्रत्याशी को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धर्मपुर विधानसभा के अध्यक्ष सुशील सैनी एवं इकबाल राव ने क्लेमंटाउन कैंट से आवेदकों के बायोडाटा प्रस्तुत किए। जल्द ही पर्यवेक्षक सर्वे कर प्रत्याशियों के नाम की सूची शीर्ष नेतृत्व को प्रेषित करेंगे। आर पी रतूड़ी ने कहा कि देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। जनता आज महंगाई, बेरोजगारी और छोटी-छोटी समस्याओं से जूझ रही है। इसको देखते हुए आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों को जनता वोट के रूप में आशीर्वाद देगी। बैठक में सीपी सिंह, सतीश शर्मा, गौरव, मौजूद रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।