आम आदमी पार्टी का आरोप, युवाओं से धोखा कर रही धामी सरकार, इस्तीफा देने की मांग
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की धामी सरकार पर युवाओं को धोखा देने का आरोप लगाया। पार्टी का आरोप है कि युवाओं से परीक्षाओं के नाम पर फार्म भराकर सरकार करोड़ों की कमाई कर रही है। युवाओं को तो नौकरी का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन बीजेपी के घोटालेबाजों को नकल कराने का मौका जरूर मिल रहा है। बीजेपी के अपने ही लोग ऐसे भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। ऐसे में धामी सरकार को शीघ्र इस्तीफा दे देना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आरपी रतूड़ी ने कहा कि सरकार की नाकामी दर्शाती है कि प्रदेश का युवा पलायन करने को मजबूर हैं। कई सालों से युवा अपनी परीक्षा की तैयारी करने के बावजूद नकल करवाने वालों के हाथों अपने आप को ठगा सा महसूस करते हैं। सरकार की नीति और नियत दोनों में साफ फर्क नजर आता है। अपने चहेतों को बचाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि प्रदेश की जिन दो संस्थाओं पर परीक्षा की जिम्मेदारी है, उसके ही कर्मचारी पेपर लीक मामले में लिप्त होंगे तो प्रदेश का जनमानस किस पर भरोसा करेगा। साथ ही संजय धारीवाल, हाकम सिंह जैसे लोग बार-बार युवाओं को ठगने का काम करते रहेंगे। प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि सरकार परीक्षाएं कराने में हर मोर्चे पर असफल हुई है। यूकेएसएसएससी से लेकर पुलिस महकमा, वन विभाग, जेईई की भर्ती में जो घोटाला सरकार और बीजेपी के नुमाइंदों की ओर से किया गया, उसमें सरकार ने अभी तक उन मंत्रियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की, जिनके विभाग में नकल से लेकर फर्जीवाड़ा पाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आप की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने आरोप लगाया कि कोई भी न नकल या भ्रष्टाचार करने की निचले स्तर पर कर्मचारी करने की हिम्मत नहीं जुटा सकता है। उसे उच्च स्तर का संरक्षण प्राप्त होता है। यही कारण है कि आज प्रदेश के अंदर फार्म भरने के नाम पर युवाओं से सरकार के खजाने में करोड़ों रुपए जमा होता है, लेकिन परीक्षा के बाद युवा तब खुद को ठगा महसूस करता है, जब उसे पता चलता है कि पेपर लीक की वजह से परीक्षा निरस्त कर दी गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में रोजगार को लेकर बुरे हालात हैं। एक तरफ तो सरकार प्रचार-प्रसार करती है। नौकरियों के युवाओं को सपने दिखाती है। वहीं, दूसरी और उन्हीं के नेता इन परीक्षाओं में भ्रष्टाचार करके युवाओं के सपनों को तोड़ने का काम करते हैं। धामी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। उत्तराखंड प्रदेश नकल के नाम पर नंबर वन प्रदेश बन चुका है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



