पढ़ाई के लिए दून आया युवक, मकान मालिक की बेटी से करता रहा दुष्कर्म, ऐसे दिया झांसा
पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून आए एक युवक पर मकान मालिक की बेटी से दुष्कर्म के आरोप लगे हैं। आरोप है कि उसने युवती को शादी का झांसा दिया और उससे कई बार दुष्कर्म किया। अब वह मोबाइल स्विच आफ कर गायब हो गया है। इस संबंध में देहरादून की कैंट कोतवाली में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोप है कि युवक पिछले छह महीने से युवती से दुष्कर्म कर रहा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवती ने पुलिस को तहरीर में बताया कि मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के गांव बसेड़ा निवासी आर्यन सितंबर 2022 में आइलेट्स की तैयारी करने के लिए देहरादून आया था। उसने युवती के भाई से कमरा किराये पर लिया। धीरे-धीरे युवती की आर्यन से नजदीकियां बढ़ गईं। उसने युवती से शादी करने की बात कही। इस बीच एक दिन जब वह घर में अकेली थी तो उसके साथ दुष्कर्म किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद पिछले साल 11 अक्टूबर को दोनों घूमने के लिए मसूरी गए। वहां भी उसने होटल के कमरे में उससे दुष्कर्म किया। जनवरी के बाद आर्यन ने गोविंदगढ़ में कमरा किराये पर लिया और वहां भी युवती को कमरे में बुलाता रहा और दुष्कर्म करता रहा। साथ ही उसे अलग अलग स्थान पर ले गया और दुष्कर्म किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद युवती के भाई ने मैसेज भेजा कि आर्यन के पिता रिश्ता लेकर घर आए हैं। दोनों को घर बुलाया गया। इसके बाद चार मार्च की शाम को आर्यन ने फोन करके युवती को सपरिवार शिमला बाईपास स्थित होटल में बुलाया। शादी की बात कहने पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आर्यन ने फोन स्विच आफ कर दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो। यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब (subscribe) कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।