कचरे और मिट्टी से बना दी गजब की कार, सुनोगे तो हो जाओगे हैरान, वीडियो देखोगे तो आएगा विश्वास, देखें कैसे बनाई
कहते हैं कि यदि टैलेंट हो तो उसके जरिये व्यक्ति नए नए प्रयोग कर देता है। अब कुछ युवाओं को ली देख लीजिए। उन्होंने कबाड़ और मिट्टी से ही ऐसी कार बना दी, जो करोड़ों की कार को टक्कर दे रही है। ये कार सड़क पर दौड़ती भी है और इसे देखकर कोई ये भी नहीं बता सकता कि ये कार कचरे और मिट्टी से तैयार की गई है। इसमें इंजन, लाइट, पहियों और कुछ चीजों को छोड़कर बाकी सारी चीजों में कबाड़ और मिट्टी प्रयोग की गई है।अब सोशल मीडिया पर इन दिनों कुछ युवकों के टैलेंट का शानदार वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इन युवकों ने मिट्टी, प्लास्टिक और लोहे से करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी कार बनाई है। इसे देखकर ये पहचानना मुश्किल हो रहा है कि ये कार किसी शो रूम से बिकने वाली कार है या फिर युवकों की ओर से तैयार की गई। इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ युवकों ने मिट्टी, प्लास्टिक और टीन के साथ अपनी क्रिएटिविटी का इस्तेमाल करते हुए शानदार कार बना दी है। जो दिखने में बिल्कुल Bugatti कार की तरह ही लग रही है। इस कार को देखने के बाद तो असली-नकली में फर्क कर पाना भी लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक किस तरह एक जगह से मिट्टी ले आते हैं और उसका इस्तेमाल कार बनाने में करते हैं। इसके अलावा प्लास्टिक और टीन का भी उन्होंने इस्तेमाल किया है।
करोड़ों रु की #Bugatti खरीदने की क्या ज़रुरत है,
जब आपमें अरबों की क्रियेटिविटी और स्किल्स हों!#SkillWins pic.twitter.com/WtCmb78lAN— Dipanshu Kabra (@ipskabra) February 9, 2022
उन्होंने कबाड़ में पड़ी एक कार के इंजन का जुगाड़ किया और फिर क्रिएटिविटी का ऐसा नमूना दिखाया कि लोग देखते ही रह गए। ये कार जब सड़क पर निकली, तो लोग हैरत में पड़ गए। वीडियो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है कि करोड़ों रुपए की Bugatti खरीदने की क्या जरुरत है, जब आप में अरबों की क्रिएटिविटी और स्किल्स हों। इस वीडियो को 24 घंटे से पहले ही 37 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोगों ने वीडियो देखकर शानदार कमेंट्स भी किए हैं।





