उत्तरकाशी में चेकिंग के दौरान पकड़ा युवक, बरामद हुई चोरी की तीन बाइक

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पुरोला थाना पुलिस ने एक युवक को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। उसकी निशानदेही पर चोरी को दो अन्य बाइक भी बरामद की गई। इन बाइक को उसने गदेरे (बरसाती नाला) के पास छिपाकर रखा था।
पुलिस के मुताबिक 14 जनवरी को पुरोला के वार्ड नंबर छह निवासी लोकेंद्र सिंह ने बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी तरह पुरोला निवासी रविंद्र के साथ ही नौगांव निवासी दिनेश ने नौगांव चौकी में बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाई थी। इन तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई थी।
पुलिस के मुताबिक इस मामले में चेकिंग के दौरान शुभम जगूडी पुत्र राजाराम जगूडी निवासी ग्राम गैण्डा हुडोली थाना पुरोला उत्तरकाशी को अंगोडा बैण्ड से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई थी। पूछताछ में उसने बताया कि दो अन्य बाइक भी उसने चोरी की थी। उसकी निशानदेही पर पुरोला रोड स्थित लिसा डिपो नौगाँव के पास गदेरे से चोरी की दो अन्य बाइक भी बरामद कर ली गई। उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बाइक बरामद करने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये के पुरस्कार की घोषणा की।
उत्तरकाशी से हरदेव पंवार की रिपोर्ट।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।