निर्माण के एक माह बाद ही उधड़ गई सड़क, सीएम से भी की शिकायत, फिर भी फाइल कर दी गई बंद
ओंकार रोड निवासी जगमोहन मेंदीरत्ता ने बताया कि दो माह पूर्व ओंकार रोड का निर्माण नए सिरे से किया गया था। इस सड़क में मोटर वर्कशॉप से राणा प्रोविजन स्टोर तक करीब 250 मीटर का हिस्सा निर्माण के कुछ ही दिन बाद उधड़ गया। आरोप है कि इस सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। ऐसे में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई। इसकी शिकायत उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी 12 अगस्त को की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत को सीएम आफिस ने सही माना और लोक निर्माण विभाग से जवाब मांगा। इस पर लोक निर्माण विभाग ने 14 सितंबर के पत्र के जरिये बताया गया कि सड़क की मरम्मत एक सप्ताह में कर दी जाएगी। इसके बावजूद सितंबर माह गुजरने को है, लेकिन सड़क पर काम तक आरंभ नहीं किया गया। यही नहीं, इसके बाद उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर ये जानना चाहा कि सड़क का निर्माण कब होगा। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग की ओर से बगैर काम किए ही फाइल को बंद कर दिया गया है। यानी कि सड़क का निर्माण पूरा करना दर्शा दिया है। वहीं, सच्चाई ये है कि सड़क की मरम्मत में एक ईंच काम तक नहीं किया गया है। उन्होंने सीएम से मांग की है कि इसकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।