उत्तराखंड के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के कर्मचारियों की समस्या को लेकर शासन के साथ शीघ्र होगी बैठकः अरुण पांडेय
उत्तराखंड के महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर शासन स्तर के अधिकारियों के साथ शीघ्र बैठक का आयोजन होगा। इसकी जानकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय ने दी। गौरतलब है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद पिछले दो साल के 21 सूत्रीय मांगों को लेकर समय समय पर आंदोलन कर रही है। इसका नतीजा ये हुआ कि राज्य कर्मियों की समयाओं के प्रति उत्तराखंड शासन ने भी सकारात्मक रुख अपनाया है। समय समय पर बैठकों का दौर चल रहा है। इसी कड़ी में अब महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर भी बैठक होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आज उन्होंने उत्तराखंड के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियो के साथ अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग आनंद वर्धन से भेंट की। उनकी लंबित समस्याओ के समाधान के लिए अपर मुख्य सचिव से उनकी अध्यक्षता मे एक त्रिपक्षीय बैठक आयोजित कर लंबित समस्याओ के समाधान की मांग की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव ने शीघ्र ही बैठक आयोजित करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर परिषद द्वारा माननीय मंत्रिमंडल की आगामी बैठक मे मंहगाई भत्ते की बढ़ोत्तरी का निर्णय कराने एवं कर विभाग के कार्मिको की लंबित समस्याओ के निराकरण के लिए भी उनकी अध्यक्षता मे त्रिपक्षीय बैठक आयोजित कर लंबित समस्याओ के समाधान की मांग की। अपर मुख्य सचिव महोदय ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।