हाथियो के झुंड ने तोड़ी बाइक, युवकों ने भागकर बचाई जान
उत्तराखंड में नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र में बिगड़ैल हाथी लोगों के लिए मुसीबत बन गए हैं। आज ग्राम टेड़ा के समीप मजदूरी कर वापस अपने घर आ रहे बाइक सवार हाथियो को अपनी ओर आते देख बाइक छोड़ जान बचाकर भाग गए। इस पर हाथियों ने बाइक पर गुस्सा निकाला और बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दी। इससे लोगों में दहशत है।
महेशपुरा काशीपुर निवासी राशिम सैफी (25 साल) और आसिम निवासी मुरादाबाद शीशे का काम करते है। शनिवार की शाम राशिम और आसिफ अपनी बाइक से काम करके पाटकोट से रामनगर की ओर आ रहे थे। तभी टेढ़ा गाँव से आगे जंगल के पास हाथियों का एक झुंड सड़क पर आ गया। राशिम ने अपनी बाइक को तुरंत रोक दी। हाथियों के झुंड राशिम और आसिफ की ओर आते दिखाई दिए तो घबराकर दोनों युवकों ने अपनी बाइक को छोड़ दिया और जंगल की ओर भाग निकले।
किसी तरह रामनगर कोतवाली आकर इसकी सूचना स्थानीय कोतवाली को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित की बाइक को बरामद कर लिया। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उधर क्षेत्रधिकारी ललित जोशी ने लोगो से अपील की है कि देर शाम अति आवश्यक कार्य से ही उस क्षेत्र में जाएं। अन्यथा उस तरफ को ना जायें। इस क्षेत्र में इन दिनों वन्यजीवों की आवाजाही अधिक है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।