बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी, जिसमें 71 गाने, बनाया विश्व रिकॉर्ड, पढ़िए पूरी स्टोरी
हिंदी फिल्मों में यदि गाने ना हो तो फिल्म का मजा अधूरा रह जाता है। कई बार तो फिल्म के गाने हिट हो जाते हैं और लोग गानों की वजह से ही फिल्म देखने को जाते हैं। अमूमन बॉलीवुड की हर फिल्म में पांच से सात गानों की उम्मीद की जाती है। वहीं, हम ऐसी जानकारी दे रहे हैं, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगी। क्योंकि बॉलीवुड की एक फिल्म ऐसी है इसमें 10-12 नहीं, बल्कि पूरे गाने हैं। ऐसे में इस फिल्म ने अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्मों में गानों का सफर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक लंबा इतिहास रहा है। 1913 में पहली मूवी ‘राजा हरिश्चंद्र’ से लेकर पहली बोलती फिल्म ‘आलम आरा’ और अब तक, एक लंबा सफर रहा है। इतने साल में काफी कुछ बदल गया। इसमें सबसे अहम बदलाव गानों की संख्या में भी हुआ। पहले फिल्मों में काफी गाने होते थे। या कहें रामलीला या नाटक की तर्ज पर फिल्मों में बार बार गाने देखने और सुनने को मिलते थे। धीरे धीरे गानों की संख्या कम होती चली गई। वहीं, यदि किसी फिल्म में 71 गाने सुनने को मिलें, तो हर कोई अचरज में पड़ जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इंद्रसभा में हैं 71 गानें
इस 71 गानों वाली फिल्म का नाम इंद्रसभा है। इस फिल्म ने वर्ल्ड में गानों को लेकर रिकॉर्ड बनाया हुआ है। ये फिल्म उर्दू प्लेयर इंदर सभा पर बेस्ड थी। इसे अगा हसन अमानत ने पहली बार 1853 में स्टेज पर परफॉर्म किया था। इस नाटक के राइटर सैयद आगा हसन अमानत ही थे। इसके बाद इंद्रसभा फिल्म साल 1932 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को जामाहेदजी जहांगीरजी मदन ने डायरेक्ट किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस फिल्म में निसार, जहांआरा कज्जन, अब्दुल रहमान काबुली और मुख्तार बेगम लीड रोल में नजर आए थे। इंद्रसभा पूरे 3 घंटे 31 मिनट की फिल्म है। इसे IMDb पर 10 में से 7.5 रेटिंग भी मिली है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दर्ज है वर्ल्ड रिकॉर्ड
‘इन्दर सभा’ फिल्म तब आई थी, जब भारत की पहली बोलती मूवी ‘आलम आरा’ रिलीज हुई थी। ये वो दौर था, जब भारतीय सिनेमा में बोलती फिल्में बनने की शुरुआत हुई थी। ‘इन्दर सभा’ फिल्म के नाम सबसे ज्यादा गाने होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है। इस फिल्म के नाम गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज है। इंद्रसभा फिल्म के 71 गानों को म्यूजिक डायरेक्टर नागरदास नायक ने कंपोज किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन फिल्मों ने भी बनाए रिकॉर्ड
ये तो सबसे ज्यादा गाने वाली फिल्म के बारे में बात हो गई। इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिसमें कई गाने थे। सलमान खान और माधुरी दीक्षित की हम आपके है कौन में 14 गाने थे। इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनीं रॉकस्टार में 14 गाने थे। एआर रहमान ने सुभाष घई की ताल के लिए 12 गाने कंपोज किए थे। इन फिल्मों के गाने सुपरहिट साबित हुए थे। ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट भी साबित हुई थीं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।