फुटबॉल मैच में लगाई शर्त, हारने पर जब दोस्त ने मांगे पैसे तो काट दिया सिर, कटा सर लेकर 25 किमी चलकर पहुंचा थाने

आरोपी हेमराम के कटे हुए सिर और अपराध में काम लिए गए हथियार के साथ रंगापारा पुलिस थाना पहुंचा। पुलिस ने बताया कि दोनों दोस्त रंगपारा इलाके के दयालपुर गांव के रहने वाले थे। पांच सौ रुपये के विवाद में तुनीराम ने हेमराम की हत्या कर दी। दरअसल दोनों दोस्तों के बीच एक फुटबॉल मैच में शर्त लगी थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुनीराम माद्री एक टीम का समर्थन कर रहा था, जबकि हेमराम दूसरी टीम का प्रशंसक था। उन्होंने कहा कि दोनों ने शर्त लगाई कि जिसकी टीम हारेगी उसे दूसरे को 500 रुपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि हेमराम ने शर्त जीत ली और पैसे मांगे, लेकिन माद्री ने पैसे नहीं दिए। पुलिस के अनुसार, हेमराम पैसे की मांग करता रहा और माद्री ने गुस्से में आकर अपने बैग से एक धारदार हथियार निकाला तथा उसका सिर काट दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हेमराम की हत्या करने के बाद तुनिराम उसका कटा हुआ सिर लेकर घर पहुंचा। वहां उसके बड़े भाई ने कथित रूप से उसकी पिटाई करने की कोशिश की। वह भागने में कामयाब रहा। बाद में, तुनिराम मद्री 25 किलोमीटर तक चलकर पुलिस स्टेशन पहुंचा और कटे हुए सिर के साथ ही आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि तुनिराम ने वह हथियार भी पुलिस को सौंपा, जिससे उसने हेमरम की हत्या की थी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक तुनिराम मद्री को हिरासत में ले लिया गया। केस की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। हेमरम और तुनिराम एक ही समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।