स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता चार अप्रैल को
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय में चार अप्रैल को एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विश्वविद्यालय के सभी कालेजों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। सीपीएसीई सेल की कम्यूनिकेशन विंग की सीमा मधोक ने बताया कि चार अप्रैल को इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि इसमें शामिल होने के लिए इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, बायोसाइंस, योगा साइंस, फार्मेसी और मेडिकल कॉलेज के 75 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को अपनी बोलने की क्षमता को विकसित करना है। प्रतियोगिता का सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।