अंडर 19 जिला क्रिकेट लीगः देहरादून ई और जी ने जीत से किया आगाज
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के तत्वाधान में आज मगंलवार दो अप्रैल को अंडर -19 पुरुष वर्ग की जिला क्रिकेट लीग 2024-25 के दो मैच खेले गए। इसमें देहरादून E और देहरादून G ने जीत से आगाज किया। पहला मैच देहरादून E और देहरादून F के बीच MAMS क्रिकेट ग्राउंड रायवाला , देहरादून में खेला गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
टॉस देहरादून F ने जीता तथा बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरदून F ने 32 ओवरों में 106 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें सिद्धार्थ कांडपाल ने 33 रन, निशू पटेल, रजीत कुमार ने 15-15 रन और निलभ ने 11 रनों का योगदान किया। देहरादून E की तरफ से गेंदबाजी में आयुष रावत, रवि बिष्ट, आयुष कुमार, दीपज्योति ने 2-2 विकट और सचिन यादव, देवांश भट्ट ने 1-1 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून E ने 13.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के 109 रन बनाए। इसमें कार्तिकेय नौड़ियाल ने नाबाद 50 रन और आयुष प्रियदर्शी ने नाबाद 48 रनों का योगदान दिया। देहरादून F की तरफ से गेंदबाजो ने कोई विकेट प्राप्त नहीं कर पाए । मैच देहरादून E ने 10 विकटों से जीता। मैच की अंपायरिंग राहुल रावत, आयुष सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग शक्ति सिंह द्वारा की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दूसरा मैच देहरादून G और देहरादून H के बीच DIMS क्रिकेट ग्राउंड सहसपुर देहरादून में खेला गया। टॉस देहरादून D ने जीता तथा क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी देहरादून G ने निर्धारित 40 ओवरों में 7 विकटो के नुकसान पर 292 रन बनाए , जिसमें आदित्य यादव ने नाबाद 101रन, भव्या लखेड़ा ने 59 रन,सृजन सिंह रावत ने 37 रन और सक्षम ने 25 रनों का योगदान किया। देहरादून H की तरफ से गेंदबाजी में आरव भारद्वाज, धुव्र कौशिक ने 2-2 विकेट और ध्रुव पाठक, विकास,ज़ोरावर खोखर ने 1-1 विकेट प्राप्त किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लक्ष्य का पीछा करने उतरी देहरादून H ने 26.4 ओवरों में 168 रन बनाकर ऑल आऊट हो गई। इसमें विकास ने नाबाद 35 रन,अविरल मिश्रा ने 30 रन, अमन प्रताप सिंह ने 28 रन और विशाल पाण्डेय ने 23 रनों का योगदान दिया। देहरादून G की तरफ से गेंदबाज़ी में नमन ने 3 विकेट, सक्षम, मो.कैफ ने 2-2 विकेट, सृजन सिंह रावत, परितोष चौहान , प्रियांशु सिंह ने 1-1 विकेट प्राप्त किया। मैच देहरादून G ने 124 रनो से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच की अंपायरिंग सुमित गुप्ता, अमरजीत सिंह और ऑनलाइन स्कोरिंग वैभव भारद्वाज द्वारा की गई। इस अवसर पर डीसीए देहरादून सचिव विजय प्रताप मल्ल, सहसचिव अनिल डोभाल, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन डीसीए सुमित डोभाल, एडमिस्ट्रेशन डीसीए विपिन जोशी, अभिषेक चौहान , मनोज चौहान तथा चयनककर्ता में शीतल सिंह उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।