Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 8, 2024

नया वित्त वर्ष आज से शुरू, बदल गए ये नियम, जेब पर डालेंगे असर

नया वित्तीय वर्ष 2024- 25 आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई ऐसे नए नियम भी शुरू हो रहे हैं, जो आपकी जेब पर भी सीधा असर डाल सकते हैं। इन बदलावों में नेशनल पेंशन सिस्टम में लॉग इन से लेकर एसबीआई के क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव आदि कई चीजें शामिल हैं। ऐसे में आपको आज एक अप्रैल से किए गए इन बदवालों के बारे में पहले से जानकारी होना बेहद जरूरी है। लआइए एक नजर इन सभी नए नियमों पर डाल लेते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ईपीएफओ से जुड़ा नियम
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने भी 1 अप्रैल से नए नियम लागू कर दिए हैं। इसके अनुसार नौकरी बदलने पर पीएफ के बैलेंस को ट्रांसफर करने की जरूरी नहीं होगी। ऑटो मोड में पुराने पीएफ का बैलेंस ट्रांसफर हो जाएगा। अभी तक नौकरी बलदने के बाद यूनिवर्सल अकाउंट नंबर होने पर भी पीएफ खाते से पैसे ट्रांसफर करने के लिए पहले अनुरोध करना पड़ता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

नई टैक्स व्यवस्था
केंद्र सरकार ने 1 अप्रैल से डिफॉल्ट सेटिंग्स के तौर पर नई टैक्स व्यवस्था को लागू कर दिया है। इसका मतलब यह हुआ कि जब तक कोई टैक्स पेयर या व्यक्ति स्पष्ट रूप से पुरानी टैक्स व्यवस्था का पालन करना नहीं चुनते हैं, टैक्स का मूल्यांकन ऑटोमैटिक तरीके से नई व्यवस्था के मुताबिक लागू किया जाएगा। नई कर व्यवस्था में आयकर स्लैब वित्त वर्ष 2024-25 (AY 2025-26) के लिए अपरिवर्तित रहेंगे। अंतरिम बजट में किसी बदलाव की घोषणा नहीं की गई है। नई टैक्स व्यवस्था के तहत सालाना 7 लाख रुपये तक की इनकम हासिल करने वाला कोई भी व्यक्ति टैक्स का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी नहीं होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फास्टैग से जुड़े नियम में बदलाव
फास्टैग से जुड़ा नियम भी 1 अप्रैल बदल गया है। ग्राहकों के लिए जरूरी है कि यदि उन्होंने अपनी कार के फास्टैग की बैंक केवाईसी पूरी नहीं की है, तो नए वित्त वर्ष में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 31 मार्च के पहले ही केवाईसी पूरी कर लें। नहीं तो आपका FASTag खाते को बैंक डीएक्टिव या ब्लैकलिस्ट कर देंगे। ऐसा हुआ तो FASTag खाते में मौजूद बैलेंस का भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एनपीएस को लेकर नया नियम होगा लागू
पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने एनपीएस निवेशकों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए दो लेयर सिक्योरिटी सिस्टम लागू किया गया है। इसके तहत टू-फैक्टर आधार-आधारित प्रमाणीकरण शुरू की जाएगी। यह सभी पासवर्ड-आधारित उपयोगकर्ताओं के लिए अनिवार्य होगा। नया नियम 1 अप्रैल, 2024 से लागू किया जा रहा है। अब आपको एनपीएस अकाउंट में लॉगिन करने के लिए आईडी पासवर्ड के साथ ही आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भी दर्ज करना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड में बदलाव
एसबीआई कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल, 2024 से कुछ क्रेडिट कार्डों के जरिये रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना बंद हो जाएगा। इसमें AURUM, SBI कार्ड एलीट, SBI कार्ड एलीट एडवांटेज, SBI कार्ड पल्स शामिल हैं। वहीं, कुछ क्रेडिट कार्डों पर रेंटल भुगतान पर रिवॉर्ड पॉइंट मिलना 15 अप्रैल, 2024 से बंद हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इन कार्ड पर एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस
आईसीआईसीआई बैंक आज से कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस शुरू कर रहा है। यह सुविधा उन लोगों को मिलेगी, जो क्रेडिट कार्ड से एक तिमाही में 35 हजार रुपये तक खर्च करेंगे। यस बैंक भी एक तिमाही में 10 हजार रुपये खर्च करने पर घरेलू एयरपोर्ट पर लाउंज एक्सेस देगा।
इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर के नियम
आज से इंश्योरेंस पॉलिसी सरेंडर करने के नियम भी बदल गए हैं। अब सरेंडर वैल्यू इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितने सालों में पॉलिसी को सरेंडर किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

महंगी हो जाएंगी दवाएं
एक अप्रैल से कई दवाओं की कीमत बढ़ गई है. ड्रग प्राइस रेगुलेटर ने नेशनल लिस्ट ऑफ एसेंशियल मेडिसिन (NLEM) के तहत कुछ जरूरी दवाओं जैसे पेन किलर, एंटीबायोटिक्स और संक्रमण रोधी दवाओं की कीमतें बढ़ा दी हैं।
ओला मनी वॉलेट
ओला मनी ने घोषणा की कि वह छोटी पीपीआई (प्रीपेड भुगतान साधन) वॉलेट सर्विस पर स्विच करेगी। बिजनेस टुडे के मुताबिक, इसमें 1 अप्रैल से हर महीने अधिकतम वॉलेट लोड प्रतिबंध 10,000 रुपये होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

आईसीआईसीआई बैंक लाउंज एक्सेस को लेकर कर रहा बदलाव
आईसीआईसीआई बैंक ने कॉम्प्लिमेंटरी एयरपोर्ट के लाउंज एक्सेस के लिए अपनी योग्यता आवश्यकताओं में बदलाव लागू करने जा रहा है। नए बदलाव के बाद 1 अप्रैल, 2024 से, अगली तिमाही में एक फ्री एयरपोर्ट लाउंज यात्रा के लिए एलिजिबिल होने के लिए तिमाही में 35,000 रुपये की न्यूनतम खर्च सीमा जरूरी हो गया है। यह बदलाव विभिन्न आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्डों पर लागू है, जिसमें कोरल क्रेडिट कार्ड और मेकमाईट्रिप आईसीआईसीआई बैंक प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

म्यूचुअल फंड्स
1 अप्रैल से, जिन म्यूचुअल फंड्स निवेशकों ने अपना केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) दोबारा नहीं कराया है, उन्हें कोई भी म्यूचुअल फंड्स ट्रांजैक्शन करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। इनमें एसआईपी (व्यवस्थित निवेश योजना), एसडब्ल्यूपी (व्यवस्थित निकासी योजना) और गलती से रिडीम करना शामिल होंगे। रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (आरटीए), सीएएमएस (कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज) और केफिन टेक्नोलॉजीज (केफिनटेक) द्वारा म्यूचुअल फंड वितरकों (एमएफडी) को ईमेल भेजे गए थे कि एमएफ निवेशकों को 31 मार्च तक अपना केवाईसी (अपने ग्राहक को जानें) फिर से करना चाहिए। इसमें आधिकारिक तौर पर वैध दस्तावेजों में आधार कार्ड, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र सहित अन्य शामिल हैं। बैंक स्टेटमेंट और यूटिलिटी बिल जैसे सबूतों के आधार पर किया गया केवाईसी इस समय सीमा के बाद वैलिड नहीं रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ई-इंश्योरेंस हो गया अनिवार्य
भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) ने 1 अप्रैल, 2024 से बीमा पॉलिसियों को डिजिटल बनाना अनिवार्य कर दिया है। इस गाइडलाइंस के तहत, लाइफ, हेल्थ और जेनरल इंश्योरेंस सहित तमाम कैटेगरी की सभी बीमा पॉलिसियां इलेक्ट्रॉनिक रूप से जारी किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पैन-आधार लिंक
सरकार पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की डेडलाइन कई बार बढ़ा चुकी है। अब 31 मार्च 2024 को आधार-पैन लिंक करने की आखिरी तिथि थी। यदि अंतिम तिथि से पहले लिंक नहीं कराया गया तो आपका पैन कार्ड रद्द हो सकता है। पैन कार्ड रद्द होने के बाद कई जरूरी काम नहीं कर पाएंगे। इतना ही नहीं यदि पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाता है तो उसे एक्टिव कराने के लिए 1000 रुपये के जुर्माने का भी भुगतान करना होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page