ग्राफिक एरा में वन दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन, पर्यावरण के लिए हर जीव महत्वपूर्ण

अंतरराष्ट्रीय वन दिवस पर ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में, वन और नवाचार: बेहतर दुनिया के लिए नए समाधानों पर राष्ट्रीय सम्मेलन आज शुरू हो गया। सम्मेलन में विशेषज्ञों ने कहा कि धरती का हर जीव पर्यावरण संरक्षण में अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दीमक से लेकर मधुमक्खियां तक इसकी स्थिरता बनाए रखने में योगदान देती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. धनंजय मोहन ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, बदलती जीवन शैली व प्रदूषण जैसे कारणों से पारिस्थितिकी तंत्र में बड़े बदलाव आ रहे हैं। आने वाली पीढियों के लिए इसका संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जैव विविधता संरक्षण के लिए कृषि वानिकी, एक्स सीटू और इन सीटू जैसे प्रबंधनों को बढ़ावा देकर ही प्रकृति और हमारे बीच का संतुलन बना रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह ने कहा कि वनों की निगरानी और प्रबंधन के लिए ड्रोन और जियोग्राफिक इनफार्मेशन सिस्टम जैसी तकनीकें उपयोगी साबित हो रही हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए शहरों में भी पौधारोपण, वन उद्यान और हरित संरचनाएं अपनानी चाहिए। दो दिवसीय सम्मेलन में आज पहले दिन 30 से ज्यादा शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर पौधारोपण का भी आयोजन किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी ने उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के सहयोग से किया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी वन संरक्षण देहरादून के रंजन कुमार मिश्रा, उत्तराखंड जैव विविधता बोर्ड के पूर्व सदस्य सचिव एस. एस. रसाइली, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी की डीन लाइफ साइंसेज प्रो. प्रीति कृष्णा, एचओडी डॉ. मनु पंत, डॉ. यशस्वी सिंह और डॉ. प्रमोद रावत भी मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।