31 मार्च संडे के दिन बैंक खुलने को लेकर आया ये अपडेट, फिलहाल अब इन दिनों रहेंगे बैंक बंद
हर साल 31 मार्च को बैंक का क्लोजिंग डे होता है। इस दौरान बैंक के काम बढ़ जाते हैं और पूरे वित्तीय वर्ष का हिसाब किताब लगाया जाता है। इस बार 31 मार्च को रविवार पड़ रहा है। ऐसे में ये सवाल खड़ा हो रहा था कि क्या इस बार बैंक 30 मार्च को ही वित्तीय वर्ष के आखरी दिन 31 मार्च का कामकाज निपटा लेंगे। इसे लेकर अब अपडेट आ गया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 31 मार्च को सरकारी कामकाज के लिए शाखाएं खोलने का निर्देश दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आरबीआई ने बयान में कहा कि भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया गया है। ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंकों की छुट्टियां
इससे पहले RBI ने जो राष्ट्रीय स्तर पर बैंक हॉलिडे की लिस्ट जारी की थी। इसमें कहा गया था कि 31 मार्च 2024 यानी रविवार को देशभर में बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि RBI ने साल 2024 के लिए बैंकों के छुट्टियों की लिस्ट जारी की है। उसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। इसके अनुसार, मार्च महीने में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैंक जाने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आरबीआई की ऑफिशियल बेवसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मार्च महीने के आगामी हफ्ते में कई दिन बैंकों की छुट्टियां रहने वाली हैं। ऐसे में अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई जरूरी काम अटका हुआ है तो बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब इन दिनों बंद रहेंगे बैंक
22 मार्च 2024: बिहार दिवस के मौके पर बिहार में बैंकों में बैंक बंद रहेंगे।
25 मार्च 2024: होली /धुलेटी/डोल जात्रा/धुलण्डी के अवसर पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
26 मार्च 2024: याओसांग दूसरा दिन/होली याओसांग को लेकर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
27 मार्च 2024: मार्च को होली के मौके पर बिहार में बैंक बंद रहेंगे।
29 मार्च 2024: गुड फ्राइडे के मौके पर त्रिपुरा, असम, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।