कोरोनाकाल में लोगों की निस्वार्थ सेवा के लिए कांग्रेस ने डॉक्टर वर्मा को किया सम्मानित
विकास ट्रस्ट व हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोनाकाल में निस्वार्थ सेवा करने वाले कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में भी सभी ने मास्क उतारे थे। ऐसे में इन लोगों को मास्क के प्रति भी जागरूक होने की जरूरत है।
इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवम देव भूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि नए वर्ष में कोरोना अपना रूप बदल कर अभी भी विश्वभर में लोगों में भय का प्रायः बना हुआ है। इसलिए हर व्यक्ति को सतर्क रह कर अपनी सुरक्षा स्वयं करनी है। क्योंकि सरकार तो बहुत पहले लोगों को आत्मनिर्भर बनने का नारा दे कर अपना पल्ला झाड़ चुकी है।
देहरादन के श्रीदेव सुमन नगर में आयोजित इस कोरोना वारियर्स सम्मान कार्यक्रम में कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से कोरोना ग्रसित लोगों के सेवा करने वाले डॉक्टर राम कुमार वर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट व हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क ऐंटी कोरोना किट जिसमें मास्क, ग्लव्स व सैनिटाइजर का पैक लोगों को वितरित किए गए।
डॉक्टर राम कुमार वर्मा के योगदान की सराहना करते हुए धस्माना ने कहा कि ऐसे समय में जब अपने सगे संबंधी ओर परिवार के लोग कोरोना ग्रसित मरीज से दूरी बना रहे थे। तब डॉक्टर वर्मा ने पूरे क्षेत्र में जिस प्रकार से सेवा की, वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल ने समाज में बहुत से भयानक व बहुत से मानवीय रूप दिखाए। धस्माना ने इस अवसर पर हंस फाउंडेशन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा में जुटा हंस फाउंडेशन माता मंगला जी व भोले जी महाराज के नेतृत्व में जिस प्रकार से निस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा में जुटा है, वह अतुलनीय है।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने कांग्रेस पार्षद संगीता गुप्ता पार्षद सुमित्रा ध्यानी व पार्षद कोमल वोहरा के कार्यों की भी प्रशंशा की कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, पार्षद संगीता गुप्ता, पार्षद सुमित्रा ध्यानी, दीप वोहरा, लियाकत अब्बासी, कासिफ, मेहताब, जगदीश बहुगुणा, एसपी बहुगुणा, कांता क्षेत्री, राजीव प्रजापति, सरोज सैनी तथा क्षेत्र के स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।