Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 23, 2024

कोटद्वार में व्यापारी के घर डकैती के मामले में पांच गिरफ्तार, लूट का माल बरामद

उत्तराखंड में पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार क्षेत्र में डकैती के मामले का पर्दाफाश करते हुए पौड़ी पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से पांच डकैत को गिरफ्तार किया। इससे लूट का माल भी बरामद किया गया। इस घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बीस हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। वहीं, टीम को मेडल प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है।
लूट की घटना 25 दिसम्बर की सुबह को पौड़ी जिले के कोटद्वार में सिताबपुर क्षेत्र में हुई थी। सिताबपुर में प्रमोद कुमार प्रजापति के आवास पर पांच हथियारबन्द लोगों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाया। उस समय प्रमोद प्रजापति हरिद्वार में थे। घर में पत्नी, मां व बेटी थे। इस दौरान बदमाश घर से जेवर, नगदी लूट कर ले गए थे।
अपराध की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र पी रेणुका देवी के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल ने 7 टीमें गठित की थी। इस टीम ने नौ दिन की लगातार मेहनत के बाद कल दिनांक तीन जनवरी 2021 को अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा व उसके चार अन्य साथियों को थाना चरथावल क्षेत्र जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) से डकैती के माल सहित गिरफ्तार कर लिया।
करीबी रिश्तेदार ने दी थी जानकारी
पूछताछ में अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा ने बताया कि वह प्रवीण प्रजापति जो प्रमोद कुमार (वादी) का करीबी रिश्तेदार है। उसने ही बताया कि वह काफी धनवान व्यक्ति है। साथ ही उसके घर की जानकारी उन्हें दी। इसके बाद राजकुमार ने कपिल कुमार उर्फ रावण, सन्दीप कुमार उर्फ पिन्टू, संजीव कुमार उर्फ सोनू, धीरज, अंकित पुण्डीर व प्रवीण प्रजापति के साथ मिलकर प्रमोद कुमार के घर में डकैती की रणनीति बनाई और उसे अंजाम दिया।
इसके अतिरिक्त अभियुक्त राजकुमार व अभियुक्त कपिल कुमार उर्फ रावण उर्फ बड़ा ने अपने साथी अंकित उर्फ बबलू पुत्र प्रदीप निवासी ग्राम बिरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फनगर (उत्तर प्रदेश) के साथ मिलकर दिनांक 13 सितंबर 2020 को थाना कनखल जनपद हरिद्वार क्षेत्र में 22 लाख लूट की घटना में हाथ होना भी बताया। इस सम्बन्ध में थाना कनखल जनपद हरिद्वार में अभियोग पंजीकृत है। पुलिस के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश व अन्यत्र भी उन्होंने लूट और डकैती की घटना अंजाम दिया है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में फरार प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल व अंकित पुण्डीर पुत्र प्रदीप की शीघ्र गिरफ्तारी हेतू जनपद पुलिस प्रयासरत है। इनके खिलाफ कोटद्वार व अन्य थानों में सात मुकदमें दर्ज हैं।
ये किए गए गिरफ्तार
-राजकुमार उर्फ छोटा (33 वर्ष) पुत्र जयवीर निवासी बरवाला थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
अपराधिक इतिहास- अभियुक्त राजकुमार उर्फ छोटा के विरुद्व जिला मुजफ्फरनगर मे हत्या/लूट/चोरी आदि 10-12 अभियोग पंजीकृत है। जिसमे अभियुक्त08 साल की जेल भी काट चूका है। अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
-कपिल कुमार उर्फ रावण (25 वर्ष) पुत्र निर्दोष सिह निवासी नियामू थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
– सन्दीप कुमार उर्फ पिन्टू (20 वर्ष) पुत्र देशवीर निवासी लिलोनखेड़ी थाना शामली जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
– संजीव कुमार उर्फ सोनू (25 वर्ष) पुत्र रामचन्द्र निवासी शारदानगर गली न0 09 थाना कुतुबसेर जिला सहारपुर (उ0प्र0)।
– धीरज (29 वर्ष) पुत्र जयपाल सिह निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0)।
वाछिंत अभियुक्तगण
-अंकित पुण्डीर (25 वर्ष) पुत्र प्रदीप निवासी विरालसी थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।
आपराधिक इतिहासः- 1- मु0अ0सं0 622/16 धारा 392/411 भादवि0 थाना चरथावल, 2- मु0अ0सं0 626/16 धारा 307 भादवि0, 3- मु0अ0सं0 629/16 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 420/467/468/471/414/511 भादवि0,4- मु0अ0सं0 660/16 धारा 25 आर्म्स एक्ट, 5- मु0अ0सं0 153/17 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व अन्य अभियोग पंजीकृत है।
-प्रवीण प्रजापति पुत्र चन्द्रपाल निवासी पिन्ना थाना नगर मुजफ्फरनगर (उ0प्र0) ।

बरामद माल
– 02 कगंन पीली धातु (सोने) के
-01 मंगलसूत्र जिसमें सफेद धातु (चांदी) का पैन्डल व काली मोतियों की माला
– 01 पीली मोतियों की माला
-02 माला सफेद मोती की
-01 माला लाल मोती की
-01 अंगूठी कछुआनूमा पीली सफेद धातु (चांदी)
-02 चैन पीली धातु (सोना)
-01 जोड़ी सफेद धातु की पायल (चांदी)
-02 टाप्स पीली धातु (सोना) के सफेद नग जड़े
-01 लेडिज अंगुठी पीली धातु (सोना) की
-01 जोड़ी पुरानी सफेद धातु (चांदी ःकी पायल
कुल बरामद ज्वैलरी की कीमत लगभग रुपये-4,00000/- (चार लाख रुपये)
नगद धनराशि
– रु0-2,60,000/- (दो लाख साठ हजार रुपये)*
– 01 चैक बुक यूनियन बैंक प्रमोद कुमार देवी रोड़ के नाम की
घटना में प्रयुक्त हथियार
-02 चाकू
-03 तमंचे 315 बोर व 08 जिन्दा कारतूस
घटना में प्रयुक्त वाहन-
-UP12BC9569 स्प्लेंडर बाइक रंग काला
– UP12BC6439 बाइक अपाचें 160 सफेद लाल रंग
-UP12BC5045 स्पेलेन्डर बाइक रंग काला

 

Website | + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page