ईगल टीम को 24 रनों से पराजित कर गढ़वाल बॉयज ने जीता शहीद कपिल पंवार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित शहीद कपिल पंवार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में गढ़वाल बॉयज ने ईगल टीम को 24 रनों से पराजित किया। शहीद कपिल पंवार नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) उत्तरकाशी के पर्वतवाही थे। 13600 फीट की ऊंचाई पर स्थित हिमालय के ग्लेशियर उत्तरकाशी में “द्रोपदी का डांडा” में बर्फ के नीचे दबकर वह शहीद हो गए थे। उनकी स्मृति में यह टूर्नामेंट आयोजित कराया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शहीद कपिल पंवार स्मृति मंच की ओर से देहरादून के निरंजनपुर स्तिथ दून बलोनी क्रिकेट स्टेडियम में इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल गढ़वाल बॉयज और ईगल टीम के बीच खेला गया। गढ़वाल बॉयज ने 24 रनों से जीत हासिल की। गढ़वाल बॉयज के कप्तान नमन अरोड़ा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सूरज चौहान को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वरिष्ठ कांग्रेस नेता अभिनव थापर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विजेता और उपविजेता टीम के साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर अभिनव थापर ने कहा की खेल जिंदगी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और क्रिकेट या अन्य किसी भी खेल से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होती है। इससे समाज में युवाओं के लिए प्रोत्साहन होता है और आगे भविष्य बनाने की भी संभावना उपलब्ध होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
समापन कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में सन्नी राणा, डॉ रचित गर्ग, दिल्ली रणजी खिलाड़ी कुणाल चंदेला, शैलेन्द्र कौशिक आदि ने भाग लिया। शहीद कपिल पंवार स्मृति मंच के अध्यक्ष देवेंद्र पंवार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।