जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी, जानिए विजेता विद्यार्थियों के नाम
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पीएमश्री राजकीय आदर्श इंटर कालेज मातली में जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इनमें बाल वैज्ञानिकों ने शानदार माडलों का प्रदर्शन किया। छात्रों में रचनात्मक एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे विजेता
जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज रोंतल विकास खंड चिन्यालीसौड़ की छात्रा पार्वती ने प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज बनचौरा चिन्यालीसौड़) के छात्र उत्सव रावत ने द्वितीय स्थान, राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ मोरी के छात्र आयुष ने तृतीय, इसी विद्यालय के छात्र आशीष ने चतुर्थ, जुनियर हाईस्कूल कतांड़ी पुरोला की छात्रा अंशिका ने पंचम स्थान प्राप्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये रहे निर्णायक
निर्णायक दल में राष्ट्रीय नव प्रवर्तन प्रतिष्ठान के सदस्य इंजिनियर पारस सिंह, वरिष्ठ प्रधानाचार्या विजयलक्ष्मी रावत, राजपाल सिंह पंवार रहे।
इन्होंने किया उद्घाटन
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन आईटीबीपी के कमांडेंट अभिजीत समियार, मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल, खंड शिक्षा अधिकारी हर्षा रावत, रेडक्रास के सभापति माधव जोशी व राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्राचार्य उमेश प्रसाद बहुगुणा ने दीप प्रज्वलित करके किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संबोधन में कमांडेंट अभिजीत समियार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाते हैं। साथ ही उन्हें अनुसंधान और विज्ञान का अध्ययन करने का मौका मिलता है। इसमें छात्रों के आइडिया इस तरह के होने चाहिए, जो तकनीकी के इस्तेमाल के साथ-साथ पर्यावरण के अनुकूल भी हों। ताकि समाजोपयोगी सिद्ध हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुख्य शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल ने कहा कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के माध्यम से भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों में से एक है। इसके अन्तर्गत सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त सरकारी, गैर-सरकारी और निजी स्कूलों के कक्षा 6 से कक्षा 10वीं तक के होनहार छात्रों को 10000 रू तक का प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम में अन्त में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर स्थल संयोजक प्रधानाचार्य संदीप भट्ट, जिला समन्वयक राजेश जोशी, सह-समन्वयक संजीव कुमार डोभाल, अजय प्रकाश नौटियाल, शैलेन्द्र कुमार नौटियाल, विनोद घिल्डियाल, राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अतोल सिंह महर, जिला मंत्री बलवंत असवाल, गीतांजलि जोशी, विनोद मल्ल, साधना जोशी, गंभीर सिंह राणा, सुधीर उनियाल, सुरक्षा रावत, धर्मानंद नौटियाल, मनीष सेमवाल, राजेन्द्र नौटियाल, संजय शाह, डॉ. अनिल नौटियाल, दिनेश वर्तवाल, पंकज मुसाण, विजय बन्टवाण, सुरेश शाह, जयनारायण नौटियाल, सुमेरा प्रजापति, भागेन्द्र सिंह नेगी व डॉ. शम्भू प्रसाद नौटियाल आदि उपस्थित थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।