16 फरवरी को होगी ट्रेड यूनियंस की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, चार फरवरी को उत्तराखंड में राज्य स्तरीय कंवेंशन

श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर 16 फरवरी को ट्रेड यूनियंस की राष्ट्रव्यापी हड़ताल होनी है। इसे सफल बनाने के लिए उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स संघर्ष समिति की बैठक देहरादून में पूर्व केबिनेट मंत्री एवं इंटक के प्रांतीय अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने किया। बैठक में हड़ताल को सफल बनाने पर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि चार फरवरी 2024 को राज्य स्तरीय कंवेंशन देहरादून में गांधी रोड स्थित परिवहन यूनियन हाल में होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में तय किया गया है कि हड़ताल के लिए व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पर्चा वितरण, पोस्टर लगाने के साथ ही विभिन्न संस्थाओं और कार्यालयों पर गेट मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। साथ ही व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में मोदी की भाजपा सरकार की मजदूर किसान विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। साथ ही कहा कि एकजुटता से ही केन्द्र व राज्य सरकार को मजदूरों की मांगों को पूरा करने के लिए मजबूर किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये हैं मांगे
ये हड़ताल चारों श्रम संहितायें वापस लेने, श्रम कानूनों को शसक्त बनाने, न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, नये एमवी एक्ट को वापस लेने, पुरानी पेंशन योजना लागू करने, रेहडी पटरी व फुटपाथ व्यवसायियों का उत्पीड़न बंद करने, ई रिक्शा वर्कर्स का उत्पीड़न बंद करने, एमएसपी पर कानून बनाने, बैंक, बीमा, रेलवे, रक्षा, पोस्टल सहित सार्वजनिक संस्थानों के निजीकरण पर रोक लगाने, बिजली बिल 2022 वापस लेने, राज्य सरकार द्वारा जल जल संस्थान, गढ़वाल मंडल विकास निगम के निजीकरण पर रोक लगाने, बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने के निर्णय वापस लेने, स्किम वर्कर्स आशा, आंगनवाड़ी, भोजनमाताओ को राज्य कर्मचारी घोषित करने, ठेका प्रथा समाप्त करके रेगुलर भर्ती करने, संविदा पर लगे कर्मचारियों रेगुलर करने, समान काम का समान वेतन, भत्ते देने आदि मांगों को लेकर की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर सीटू के प्रांतीय महामन्त्री एमपी जखमोला, एटक के प्रांतीय महामन्त्री अशोक शर्मा, इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह नेगी, बैंक यूनियन से एसएस रजवार, परिवहन से दयाकिशन पाठक, ओमप्रकाश खेमवाल, बालेश कुमार, हरी सिंह, अजय शर्मा, महबूब अली आदि उपस्तिथ थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।