Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 13, 2025

एल्युमिनियम फॉइल के ढेरों लाभ, वाईफाई नेटवर्क को बेहतर करने, पौधों को हराभरा रखने, सफाई में भी कारगर

अब तो हर घर में एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल किया जाता है। अक्सर इसका उपयोग रोटी लपेटने या फिर खानपान की वस्तुओं को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि ये आपके वाईफाई नेटवर्क को भी बेहतर बनाता है, तो केले को भी जल्द खराब होने से बचाता है। यही नहीं, इससे सूख रहे पौधे को भी हराभरा किया जा सकता है। साथ ही लोहे के सामान या फिर ज्वैलरी में लगने वाले जंग की सफाई में भी कारगर है। हम यहां ऐसे ही तरीके बता रहे हैं, जिससे आप एल्युमिनियम फॉइल का बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कटे फल या कटी सब्जी
अगर आपने फल काटकर छोड़ दिया है तो देखेंगे कि वह थोड़ी देर में ही काला हो जाता है। सेब में तो ऐसा ही होता है। कई बार कुछ देर पहले काटे गए सेब को देखकर खाने की इच्छा नहीं होती। अगर आप कटे फल को एल्युमिनियम फॉयल में लपेटकर रखते हैं तो वह बिल्कुल ताजा दिखेगा और उसे आप कई घंटों बाद भी आसानी से खा सकते हैं। इसी तरह प्याज को आधा काटने के बाद उसका आधा हिस्सा फ्रीज में रखने से प्याज में बैक्टीरिया ज्यादा बढ़ जाता है। यदि उसे एल्युमिनियम फॉइल में लपेटकर रखा जाए तो वह कुछ देर तक सुरक्षित रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कटे हुए प्याज से बनाएं ऑर्गेनिक खाद
अगर कटे हुए प्याज का आपने कुछ घंटों में इस्तेमाल नहीं किया, तो प्याज को एल्युमिनियम फॉइल में बांधकर एक दो दिन के लिए रूम टेम्परेचर पर रख दें। इसके बाद आप प्याज को गार्डन में किसी ऐसे पौधे के पास रख दें, जिसे एसिडिक मिट्टी की जरूरत होती है। ध्यान रखें कि इसे जड़ के बहुत पास नहीं रखना है। आप चाहें, तो इसके ऊपर थोड़ी सी मिट्टी डालकर इसे खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे प्याज में मौजूद गुण मिट्टी में ट्रांसफर होंगे और आपके प्लांट की ग्रोथ बेहतर होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

एल्युमीनियम फॉइल से बढ़ेगी केले की शेल्फ लाइफ
जब आप एक सप्ताह के लिए घर में केले लाते हैं, तो दो एक दिन के बाद ही बाकी बचे हुए केले पककर खराब होने लगते हैं। ऐसे में आप एल्युमीनियम फॉइल से केलों को बचाकर रख सकते हैं। इसके लिए आपको केले की डंठल में एल्युमिनियम फॉइल लपेट कर रखनी है। इससे केला लंबे समय तक फ्रेश बना रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लोहे पर लगी जंग को हटाने में मददगार
जंग हटाने का एक आसान सा तरीका एल्युमिनियम फॉइल से भी है। एल्युमिनियम फॉइल को छोटे-छोटे हिस्सों में काटें और फिर उसे पानी में डुबो दें। इसके बाद आप इसी एल्युमिनियम फॉइल से जंग हटाने के लिए इसे उस सरफेस पर घिसना शुरू कर दें। जितना इसे घिसा जाएगा उतना सरफेस स्मूथ होता दिखेगा। जब भी आप इस ट्रिक को अपनाएं ध्यान रखें कि आपने गल्वज पहने हुए हों। आप एल्यूमीनियम फॉइल को क्रश करके एक बॉल का शेप दें और फिर उसी बॉल से जले हुए स्टील के बर्तनों को घिसने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके बर्तनों में जमी हुई काली परत धीरे-धीरे साफ होने लगेगी। ये स्टील, लोहे आदि के सरफेस पर बहुत अच्छा काम करता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चाकू की धार
कई बार घर में सब्जी काटने वाले या अन्य इस्तेमाल वाले धारदार चाकू की धार कम हो जाती है। इसे आप घर बैठे एल्युमिनियम फॉयल के जरिये तेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको एल्युमिनियम फॉयल को 7-8 बार फोल्ड करना होगा और फिर उससे चाकू को रगड़ेंगे तो उसकी धार पहले की तरह तेज हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वॉशिंग मशीन में करें इस्तेमाल
आप कपड़े धोते समय लिंट की समस्या से परेशान हैं? ऐसे मौके पर आप एल्युमीनियम फॉइल की एक या दो बॉल्स कपड़े धोते समय मशीन में डाल सकते हैं। इससे लिंट कलेक्ट नहीं होगा और आपके कपड़े भी साफ दिखेंगे। हां, अगर आप ड्रायर में इन्हें डालना चाहें, तो एक से ज्यादा बॉल ना डालें वर्ना कपड़े सुखाते समय स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी बन सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दोनों साइड से कपड़ों को एक साथ करें प्रेस
कपड़ों को प्रेस करना कई लोगों के लिए झंझट भरा काम होता है। क्या आप जानते हैं कि एल्युमीनियम फॉइल की मदद से आप जल्दी कपड़े भी प्रेस कर सकते हैं और एक साथ दोनों साइड सही आयरन हो सकता है। दरअसल, एल्युमीनियम फॉइल बहुत जल्दी गर्म हो जाता है और अगर आप उसपर रखकर कपड़ा प्रेस करेंगे तो ये वैसी ही हीट देगा जैसे ऊपर मिल रही है। यानि एक साथ दोनों साइड कपड़े प्रेस हो जाएंगे। इतना ही नहीं अगर आपके प्रेस में जलने के दाग लग गए हैं तो उन्हें भी आप एल्युमीनियम फॉइल की मदद से हटा सकते हैं। बस इसे बॉल के शेप में बनाकर इससे प्रेस के बॉटम को स्क्रैच करें और आपका काम हो जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कांटे-चम्मच, सिल्वर का सामान एक साथ साफ करना
एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल आप सफाई करने के लिए भी कर सकते हैं। आपके सिल्वरवियर और अन्य सामान में चमक एक साथ आ जाएगी और ये अच्छे से साफ हो जाएंगे। आपको करना बस ये है कि एक बड़ा पैन लें जिसमें पानी भरा जा सके और साथ ही साथ उसकी तली में एल्युमीनियम फॉइल लगाकर कवर कर दें। अब इसमें लगभग दो चम्मच नमक डालें और इसे पानी से भर दें। ध्यान रहे कि पानी पूरी तरह से ठंडा होना चाहिए और इसे आप अच्छे से चलाएं ताकि पानी और नमक मिक्स हो जाए। अब इसमें अपना सिल्वर का सामान और कांटे-चम्मच आदि रख दें और इन्हें ऐसे रखें कि ये सब कुछ पूरी तरह से पानी में डूब जाए। इसे कम से कम 3-4 मिनट के लिए डूबे रहने दें और उसके बाद निकालकर एक सूखे कपड़े से पोंछ दें। आपके सामान में चमक आ जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वाईफाई (Wifi) सिग्नल बेहतर बनाने के लिए
आपने कई बार ये देखा होगा कि घर के किसी एक कोने में Wifi की रेंज सही आती है और दूसरे में नहीं। अगर आपको इसका सिग्नल बेहतर बनाना है तो आप एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप एल्युमीनियम फॉइल को वाईफाई एंटीना के ऊपर कर्व करके लगा सकते हैं। एल्युमीनियम फॉइल वायरलेस सिग्नल्स को सही डायरेक्शन में रिफ्लेक्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके राउटर के सिग्नल को आप ज्यादा बेहतर बना सकते हैं और पूरे घर में अच्छी इंटरनेट कनेक्टिविटी ले सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जोड़ों का दर्द
अगर आपके पैर को जोड़ों में दर्द है तो एल्युमिनियम फॉयल इसे भी छूमंतर कर सकता है। इसके लिए बस आपको सात दिनों तक सोने से पहले इसे जोड़ों पर लपेटना होगा, एक सप्ताह बाद आप पाएंगे कि दर्द दूर हो चुका है।
नोटः यह लेख सामान्य जानकारी प्रदान करता है। अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञों की राय लें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

जलने के घाव
अगर आपके शरीर का कोई हिस्सा जल जाता है तो उसमें भी एल्युमिनियम फॉयल राहत देगा। बस आपको उस जले हुए हिस्से पर एल्युमिनियम फॉयल को रैप करना होगा। कुछ घंटे बाद उसे उतारकर ठंडे पानी से उस जगह को धो लें और फिर क्रीम लगा लें। जलन में काफी राहत मिलेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पौधों को रखे हरा
कई बार तेज धूप की वजह से पौधे बहुत जल्दी सूख जाते हैं। इसके अलावा कई बार कीड़े पौधों को नष्ट कर देते हैं। ऐसे में पौधों को सुरक्षित और हरा भरा रखने के लिए भी एल्युमीनियम फॉइल का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आपको करना ये है कि यूज किया हुआ एल्युमीनियम फॉइल पौधों के तनों पर लपेट दें। इससे पौधे हरे भी रहेंगे और सुरक्षित भी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *