Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

March 12, 2025

भैया दूज आज, जानिए टीका लगाने का शुभ मुहूर्त, त्योहार का महत्व, भूलकर भी न करें ये काम

दिवाली के पांच दिन के उत्सव में पांचवे त्योहार के रूप में भैया दूज मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार, भैया दूज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। इस साल भाई दूज की सही तारीख को लेकर उलझन की स्थिति बन रही थी। इससे चलते बहुत से लोगों ने बीते दिन भी भाई दूज मनाया और अन्य आज भैया दूज मना रहे हैं। आज 15 नवंबर के दिन भाई दूज का विशेष शुभ मुहूर्त बन रहा है। इसमें भाई को तिलक करना सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। भाई-बहन के आपसी प्रेम और लगाव के प्रतीक इस पर्व को भाई-बहन पूरे मन से मनाते हैं। इस दिन भाई अपनी विवाहिता बहनों के घर आते हैं और भोजन भी करते हैं। जानिए भाई दूज की पूजा का शुभ मुहूर्त और अन्य जानकारियों के बारे में। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाई दूज 2023 तिथि
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल द्वितीया तिथि 14 नवंबर 2023 को दोपहर 02 बजकर 36 मिनट से शुरू होकर 15 नवंबर 2023 को दोपहर 01 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि को देखते हुए भाई दूज का पर्व 15 नवंबर को मनाया जा रहा है, लेकिन कई जगहों पर यह पर्व 14 नवंबर को भी मनाया गया था।
टीका लगाने का शुभ मुहूर्त
15 नवंबर को भाई को तिलक करने का मुहूर्त 10 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजे तक है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तिलक करने की विधि
कहा जाता है कि भाई दूज के दिन यम अपनी बहन यमुना के घर भोजन करने गए थे। ऐसे में भाईयों को अपनी बहन के ससुराल जाना चाहिए।
वहीं कुंवारी लड़कियां घर पर ही भाई का तिलक करें।
भाई दूज के दिन सबसे पहले भगवान गणेश का ध्यान करते हुए पूजा करें।
वहीं भाई का तिलक करने के लिए पहले थाली तैयार करें उसमें रोली, अक्षत और गोला रखें।
तत्पश्चात भाई का तिलक करें और नारियल का गोला भाई को दें।
फिर प्रेमपूर्वक भाई को मनपसंद का भोजन करवाएं।
उसके बाद भाई अपनी बहन से आशीर्वाद लें और उन्हें भेंट स्वरूप कुछ उपहार जरूर दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाई दूज का महत्व
भाई दूज के पर्व को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। कहा जाता है कि यह पर्व भाइयों और बहनों के बीच के प्रेम और समर्पण का प्रतीक है। भाई दूज पर बहनें अपने भाई के माथे पर हल्दी और रोली का तिलक लगाती हैं। ऐसी मान्यता है कि यदि भाई बहन यमुना नदी के किनारे बैठकर भोजन करते हैं तो जीवन में समृद्धि आती है। इस दिन भाई को तिलक करने से उंहें अकाल मृत्यु का भय नहीं सताता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तिलक करते समय ध्यान रखें ये बातें
भाई दूज के दिन बहनें तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम में से किसी एक दिशा में होना चाहिए और बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व में होना चाहिए।
नोटः यह समाचार धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाई दूज के दिन भूलकर भी भाई-बहन न करें ये काम
भाई दूज के दिन किसी भी समय तिलक न करें। इस दिन शुभ मुहूर्त का ध्यान अवश्य रखें।
इस दिन भाई और बहन दोनों ही काले रंग के वस्त्र न पहनें।
भाई को तिलक करने तक बहनों को कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए।
भाई दूज के दिन भाई-बहन को एक-दूसरे से झूठ नहीं बोलना चाहिए।
इस दिन मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से यम के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाई दूर है तो बहनें ऐसे करें पूजा
अगर भाई दूज के दिन भाई-बहन दूर हैं तो बहनें सूर्योदय से पहले स्नान कर लें।
आपके जितने भी भाई आपसे दूर हैं उतनी संख्या में नारियल के गोले लेकर आएं।
फिर चौकी पर पीले रंग के वस्त्र को चढ़ाकर वहां पर उन गोलों को स्थापित कर दें।
फूल के ऊपर चावल रखकर उस पर गोले को रख दें।
बाद में गोले को गंगाजल से स्नान कराकर रोली व चावल से तिलक करें।
पूजा के बाद मिठाई का भोग लगाएं। बाद में उन नारियल के गोलों की आरती उतारें।
आरती के बाद उन्हें पीले रंग के कपड़े से ढक कर शाम तक छोड़ दें।
पूजा के बाद अपने भाई की लंबी आयु और कष्टों से मुक्ति के लिए यमराज से प्रार्थना करें।
अगले दिन नारियल के उन गोलों को पूजा स्थल से उठाकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
अगर संभव हो तो गोलों को भाई के पास भेज दें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भाई दूज की कथा
सूर्य भगवान की पत्‍नी का नाम संज्ञादेवी था, इनकी दो संतानें, पुत्र यमराज था कन्या यमुना थी। संज्ञा रानी पति सूर्य की उद्दीप्त किरणों को न सह सकने के कारण उत्तरी ध्रुव प्रदेश में छाया बनकर रहने लगी। उसी छाया से ताप्ती नदी तथा शनिश्चर का जन्म हुआ। इसी छाया से अश्विनी कुमारों का भी जन्म बताया जाता है जो देवताओं के वैद्य (भेषज) माने जाते हैं। इधर छाया का यम तथा यमुना से व्यवहार खराब होने लगा। इससे खिन्न होकर यम ने अपनी एक नई नगरी यमपुरी बसाई, यमपुरी में पापियों को दण्ड देने का काम संपादित करते भाई को देखकर यमुनाजी गौ लोक चली आई तो उन्होंने दूतों को भेजकर यमुना को बहुत खोजवाया, मगर मिल न सकीं। फिर स्वयं ही गोलोक गए जहां विश्राम घाट पर यमुनाजी से भेंट हुई। भाई को देखते ही यमुना ने हर्ष विभोर हो स्वागत सत्कार के साथ भोजन करवाया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे प्रसन्न हो यम ने वर मांगने को कहा। यमुना ने कहा- ‘हे भैया! मैं आपसे यह वरदान मांगना चाहती हूं कि मेरे जल में स्नान करने वाले नर-नारी यमपुरी न जाएं? प्रश्न बड़ा कठिन था यम के ऐसा वर देने से यमपुरी का अस्तित्व ही समाप्त जाता अतः भाई को असमंजस में देखकर यमुना बोली- आप चिन्ता न करें मुझे यह वरदान दें कि जो लोग आज के दिन बहन के यहां भोजन करके, इस मथुरा नगरी स्थित विश्राम घाट पर स्नान करें वह तुम्हारे लोक न जाएं।’ इसे यमराज ने स्वीकार कर लिया इस तिथि को जो सज्जन बहन के घर भोजन नहीं करेंगे उन्हें मैं बांधकर यमपुरी को ले जाऊंगा और तुम्हारे जल में स्नान करने वालों को स्वर्ग प्राप्त होगा। तभी से भाई-बहन के रिश्‍ते का यह त्‍योहार मनाया जाने लगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page