जनसंगठनों का फिलीस्तीन की जनता को समर्थन, राजधानी दून में अमेरिकी साम्रराज्यवाद और इजराइल का पुतला फूंका
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/11/cpm1.png)
फिलीस्तीन की जनता को समर्थन देते हुए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में विभिन्न जनसंगठनों ने बुधवार एक नवंबर को प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने युद्ध का विरोध किया। साथ ही अमेरिकी साम्राज्यवाद तथा इजराइल का पुतला दहन किया। प्रदर्शन राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के सामने किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इजराइल की ओर से गजा में जारी जनसंहार के खिलाफ जन संगठनों के अखिल भारतीय आह्वान पर आज जनवादी महिला समिति, एसएफआई, किसान सभा, सीटू ने ये प्रदर्शन किया। इस अवसर प्रदर्शकारियों ने अमेरिका तथा इजराइल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही फिलीस्तीन की जनता पर युद्ध थोपने की निंदा की। साथ ही नरसंहार तत्काल बन्द करने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर वक्ताओं ने केंद्र में भाजपा की मोदी सरकार के इजराइल की नेतवान्हू सरकार के साथ खड़े होने की भी कड़े शब्दों में निन्दा की। फिलीस्तीन पर युद्ध रोकने के लिऐ संयुक्त राष्ट्र संघ का प्रस्ताव लागू करने की पुरजोर मांग की गई। वक्ताओं ने कहा है कि फिलीस्तीन अपनी मातृभूमि पर संप्रभु अधिकार के लिए संघर्ष कर रहा है। सर्वविदित है कि इजराइल की बमबारी में अस्पताल, स्कूल व संयुक्त राष्ट्र संघ के आश्रय स्थल भी नेस्तनाबूत होते जा रहे हैं। इजराइल संयुक्त राष्ट्र के सभी प्रस्तावों का उलंघन कर रहा है। इस आपराधिक युद्ध में भारी जनहानि हो चुकी है। हर 15 मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2023/11/cpm.png)
प्रदर्शन में उतराखंड किसान सभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सजवाण, राजेन्द्र पुरोहित, सीटू से भगवन्त पयाल, रविन्द्र नौडियाल, अनन्त आकाश, मामचन्द, जनवादी महिला समिति से दमयंती नेगी, एसएफआई से नितिन मलेठा, हिमांशु चौहान, सोनाली नेगी, एजाज, गोबिंद, इमरान, अशोक, टिंकू, मेहरबान, शराफत, विजयशंकर शुक्ला आदि प्रमुख से शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2024/09/WhatsApp-Image-2024-09-20-at-1.42.26-PM-150x150.jpeg)
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।