कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और लोह पुरुष पटेल को किया याद
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा ग़ांधी की शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर देहरादून स्थित कांग्रेस भवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर इन दिवंगत नेताओं के कार्यों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉ जसविन्दर सिंह गोगी ने की। इस अवसर पर गोगी ने कहा कि दोनों महान विभूतियां देश और कांग्रेस पार्टी की धरोहर हैं। सरदार पटेल ने गांधीजी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वहीं स्वतंत्रता के उपरांत साढ़े पांच सौ से अधिक देशी रियासतों का एकीकरण भारत संघ में सफलतापूर्वक किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं, इंदिरा गांधी ने समाज के वंचित और गरीब तबके को आर्थिक और सामाजिक नीतियों के केंद्र में रखा। दूसरी ओर चुनौतीपूर्ण समय में न केवल भारत की एकता अखंडता की सफलतापूर्वक रक्षा की, बल्कि पाकिस्तान का भूगोल भी हमेशा के लिए बदल दिया। सरदार पटेल और इंदिरा दोनों ही महान विभूतियों ने केवल इतिहास ही नहीं बनाया, बल्कि भारतीय उपमहाद्वीप के भूगोल का भी निर्माण किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनीष नागपाल, राजकुमार जयसवाल, ट्विंकल अरोड़ा, देवेंद्र कुमार, वीरेंद्र पवार, प्रवीन भारद्वाज, अर्जुन पासी, दलबीर सिंह, बिक्रम सिंह, संदीप जैन, विजय प्रसाद भट्टराई, कुलदीप नरुला, राहुल तलवार, नरेश प्रसाद बंगवाल, रोहित शर्मा, प्रमोद कुमार मुंशी, आदर्श सूद, निहाल सिंह, राजेश पुंडीर, रेखा बहुगुणा, आशीष खत्री, रिपुदमन सिंह, उदय सिंह, लकी राम बिजलवान, मदन लाल ढींगरा, उदय सिंह रावत, मनीष गर्ग, विजेंद्र चौहान, अशोक कुमार, सतपाल आदि मौजूद थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती पर कांग्रेसजनों ने भावपूर्ण स्मरण करते हुए पटेल पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं राजपुर रोड स्थित पुराने बस अड्डे में पूर्व प्रधानमंत्री लौह महिला स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के घंटाघर स्थित पटेल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल आधुनिक राष्ट्र निर्माता रहे है। आज उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। सरदार पटेल के योगदान के कारण आज भारत एकजुट है और सभी को इस ओर कार्य करना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर भाई भतीजावाद को समाप्त कराएं। देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करें जिससे आम आदमी अपने आप में सुरक्षित महसूस कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वहीं दूसरी ओर राजपुर रोड स्थित पुराने बस अडडे में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेसजनों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताये हुए मार्ग पर चलने का आहवान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि आज के परिवेश में उनके बताये हुए मार्ग पर सभी कांग्रेसियों को चलना होगा। उन्होंने बैकों के राष्ट्रीय करण में अहम भूमिका निभाई जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश के विकास में अपना अहम योगदान दिया है, जिसे भुलाया नहीं जा सकता है। इंदिरा गांधी ने देश के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया और मलिन बस्तियों की योजना बनाकर करोडों रूपये के बस्तियों में कार्य कराये। इससे मलिन बस्तीवासी अपना जीवन यापन कर रहे हैं। यह देन स्वर्गीय इंदिरा गांधी की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों कार्यक्रमों में श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अर्जुन सोनकर, वीरेंद्र बिष्ट, जहांगीर खान, ओम प्रकाश, सुरेश पारछा, दीपा चौहान, सुनील बांगा, आशीष भूटानी, लेखराज, आसिफ, सुनील गुप्ता, हिमांशु बिष्ट, अशोक सचंदेव, इमरान खान, निखिल कुमार, अनिल रमोला, प्रशांत पंडे, सतपाल, मोहरबाव सिंह आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।