ग्राफिक एरा में ग्राफेस्ट-23, नेपाली लोक नृत्य पर टीम मानवी को ट्राफी
ग्राफिक एरा में आयोजित ग्राफेस्ट-23 की सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धा में लोक नृत्य वर्ग में साहिल, संस्कृति, अवनी आदि की टीम मानवी ने बाजी मार ली। लोक संगीत में तनमय और शिवांगी की टीम नंदाज और बैण्ड वार में प्रथम व अमोघ का कश्ती बैण्ड प्रथम रहा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्राफेस्ट में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल और हल्द्वानी कैम्पस के सैंकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विभिन्न वर्गों में विजयी प्रतिभागियों को ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने ट्राफी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून में डीम्ड यूनिवर्सिटी की ग्राफेस्ट में लोक नृत्य वर्ग में टीम मानवी के नेपाली नृत्य को पहला स्थान दिया गया। हिल यूनिवर्सिटी देहरादून की टीम देवस्थली (अतुल, तानिया, शीतल आदि) दूसरे और भीमताल कैम्पस की टीम नंदा सुनंदा का कुमाऊंनी नृत्य (प्राची, दिव्या आदि) तीसरे स्थान पर रही। वेस्टर्न नृत्य वर्ग में तनीषा, अविष्कार आदि की टीम इंक्रेडिबल्स ने प्रथम पुरूस्कार प्राप्त किया। टीम जी-एलीट और जय राय ग्रुप क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लोक गायकी वर्ग में हिल यूनिवर्सिटी देहरादून की टीम नंदाज पहले, डीम्ड की टीम मोपंख और भीमताल का हिमगिरी ग्रुप ने दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया। एकल गायन के क्लासिकल वर्ग में डीम्ड की धितास्मिता पहले, भीमताल की कएक दूसरे और हिल देहरादून के वेद नौटियाल तीसरे स्थान पर रहे। एकल गायन के वेस्टर्न वर्ग में हल्द्वानी के अंश को पहला, डीम्ड की गिफ्टी को दूसरा और भीमताल की रिया काण्डपाल का तीसरा स्थान दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एकल नृत्य क्लासिकल वर्ग में हिल देहरादून के साहिल कठैत प्रथम रहे। डीम्ड की अमृषा दूसरे और भीमताल कैम्पस की कनिष्का तीसरे स्थान पर रही। वहीं एकल नृत्य के वेस्टर्न वर्ग में हल्द्वानी के राहुल पाण्डे को पहला, भीमताल के राहुल कुमार को दूसरा और हिल देहरादून के हिमांशु को तीसरा स्थान दिया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।