जयंती पर याद किए गए जय प्रकाश नारायण, वक्ताओं ने बताया महान व्यक्तित्व वाले नेता
लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर उत्तराखंड के देहरादून में सर्वोदय मंडल ने एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके व्यक्तित्व को याद किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने जय प्रकाश नारायण के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें महान व्यक्तित्व वाला नेता बताया। ये कार्यक्रम जिला सर्वोदय मंडल देहरादून की ओर से डालनवाला स्थित एमडीडीए कालोनी के सामूहिक केंद्र में आयोजित किया गया। इससे पहले जय प्रकाश नारायण के चित्र पर पुष्पांजलि की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रवीन त्यागी (टीटू) ने कहा कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण महान व्यक्तित्व के राजनेता थे, जिन्होंने अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। उन्होंने समाज की हर वर्ग को बराबरी की नजर से देखकर उनके कल्याण के लिए कार्य किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि आज देश को असामाजिक ताकतों से खतरा है, जो समाज में वैमनस्य का जहर घोल रहे हैं। धर्म, जाति के नाम पर लोगों को भड़काने की कोशिश हो रही है। उनका मुख्य उद्देश्य मूलभूत समस्याओं से ध्यान भटका कर लोगों को धर्म के नाम पर भ्रमित करना है और सत्ता प्राप्ति को समाज में भ्रम पैदा करना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर अन्य वक्ताओं में डॉक्टर इन्दु शुक्ल, डॉक्टर अवनीत कुमार घिल्डियाल, डॉक्टर योगेश धस्माना, हरवीर सिंह कुशवाहा, कुसुम रावत, सुरेंद्र सिंह सजवाण, अतुल शर्मा, प्रेम लता मौर्य, नीरू शर्मा, राम चन्द्र यादव, राजेश सकलानी, राजेंद्र प्रसाद, चन्द्र नाथ मिश्र, लाखी राम विजल्वाण, देवेन्द्र सिंह, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय शंकर शुक्ल, रश्मि पैन्यूली ने भी जयप्रकाश नारायण के विचारों, सिद्धांतो पर प्रकाश डाला।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।