हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम, पेन इंडिया स्कूल के नौनिहालों को स्वच्छता की दी जानकारी
देहरादून के डोईवाला स्थित हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (एचसीएन), जौलीग्रांट की ओर से ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पेन इंडिया स्कूल भानियावाला के नौनिहालों को डेंटल हाईजीन, शारीरिक स्वच्छता व स्वस्थ आहार की जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शुक्रवार को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जौलीग्रांट के अधीन संचालित हिमालयन कॉलेज नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं का दल पेन-इंडिया स्कूल, भानियावाला पहुंचे। नर्सिंग कॉलेज प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी के दिशा-निर्देशानुसार नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने पोस्टर, मॉडल व नाटिका के माध्यम से बच्चों को डेंटल हाईजीन, शारीरिक स्वच्छता व स्वस्थ आहार की विस्तृत जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नर्सिंग के छात्र-छात्राओं ने स्कूली बच्चों से डेमो भी करवाया। बच्चे काफी उत्साहित दिखे। इस दौरान नर्सिंग कॉलेज की ओर से फैकल्टी चंदन कुमार, कृष्ण मोहन, जॉन डेविडसन सहित स्कूल की शिक्षिकाएं ऋतु शर्मा, दीपालिका नेगी, निर्मला गुसाईं, राज्यश्री कठैत, सीमा चौहान आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।