बिजली बचाने के लिए फ्रिज के साथ ना करें ऐसी गलती, बिगड़ सकती है तबीयत
अक्सर लोग बिजली को बचाने के लिए तरह तरह के टोटके करते हैं। अमूमन हर घर में फ्रीज होता है। इसमें फल हो या सब्जियां, या फिर अन्य दूसरा सामान। इन सब को सुरक्षित रखने के लिए फ्रिज को लगातार 24 घंटे ऑन रखा जाता है। कई बार लोग फ्रिज को खराब होने से बचाने के लिए हफ्ते या महीने में कई बार इसे स्विच ऑफ कर देते हैं। वहीं, कई बार लोग बिजली की बचत के लिए रात को फ्रिज बंद कर दिया करते हैं। ऐसे लोगों का मानना होता है कि रात को तापमान कम होता है। ऐसे में यदि फ्रिज को बंद कर दिया जाए तो बिजली की बचत होगी और उसमें रखा सामान भी सुरक्षित रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिजली की बचत करना एक अच्छी आदत है। क्योंकि इससे आप खर्च में कुछ कटौती जरूर कर सकते हैं। पर हर जगह पर कटौती करना कभी-कभी महंगा भी पड़ता सकता है। देखा जाए तो एसी-कूलर के बाद आपके घर का फ्रिज सबसे ज्यादा बिजली की खपत करता है। सर्दी हो या गर्मी यह लगातार चलता रहता है। सर्दी में कोई भी एसी नहीं चलाता और न ही कूलर का इस्तेमाल होता। ऐसे में फ्रिज भी चुपचाप मगर लगातार बिजली खाता रहता है। ऐसे में कई बार लोग रात को फ्रिज को बंद कर बिजली बचाने का प्रयास करते हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ये तरीका कितना सही है या गलत। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
रात में फ्रिज को बंद रखने के नुकसान
फ्रिज ऐसा उपकरण है जिसका काम ही है हमेशा ऑन रहकर आपके खाने-पीने के सामान को फ्रेश रखना। अगर आप सोच रहे हैं कि रात में काम न आने पर इसे बंद रखना ही बेहतर है तो ये गलत है। आमतैर पर फ्रिज केवल बिजली के चले जाने पर ही बंद रहता है, लेकिन इसे लंबे समय तक बंद रखने से इसके अंदर रखा खाना खराब हो सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिगड़ सकती है तबीयत
फ्रिज को स्विच ऑफ करने पर वह 2-3 घंटे ही अंदर के सामान को ठंडा रख पाता है। ऐसे में यदि आप फ्रिज को रात में 5-6 घंटे बंद रखने की सोचा रहे हैं तो इससे आपको नुकसान ही है। फ्रिज को रात में बंद रखने से कम कूलिंग के कारण अंदर रखे सामान खराब हो सकते हैं। फ्रिज के अंदर तापमान अधिक होने से फंगस लग सकता है और फंगस लगे खाने को खाने से आपकी तबियत भी बिगड़ सकती है। यही नहीं फ्रिज के अंदर रखे महंगे फल, सब्जियां और तरल चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
क्या वाकई में बचती है बिजली
फ्रिज को बंद रखने से आप थोड़ी बिजली जरूर बचा लेंगे, लेकिन यह उतना फायदेमंद नहीं है। फ्रिज को बंद करने पर उसके अंदर का तापमान बढ़ने लगता है। अगर आप कुछ देर बाद फ्रिज को दोबारा चालू करेंगे तो कंप्रेसर को वापस उसी तापमान में फ्रिज को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा। इससे आप जितनी बिजली उसे बंद रखकर बचाएंगे, उतनी बिजली उसे दोबारा ठंडा करने में खर्च हो जाएगी। आजकल फ्रिज में थर्मोस्टेट व ऑटो-कट-ऑफ की सुविधा होती है। इससे एक निश्चित तापमान में ठंडा होने के बाद फ्रिज का कम्प्रेसर अपने आप बंद हो जाता है। ऐसे में फ्रिज भी ठंडा रहता है और बिजली की भी बचत होती है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।