उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी के जन्मदिन पर ग्राफिक एरा अस्पताल का रक्तदान शिविर, यूपीसीएल के 70 कार्मिकों ने किया रक्तदान
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन पर देहरादून स्थित ग्राफिक एरा हास्पिटल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उत्तराखण्ड पावर कारपोरशन में आयोजित शिविर में यूपीसीएल के सत्तर अधिकारियों और कर्मचारियों ने रक्तदान किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर ग्राफिक एरा अस्पताल के निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी ने अस्पताल में विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत उपलब्ध सुविधाओं की जानकारियां दी। पॉवर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक अनिल कुमार ने इस शिविर के लिए ग्राफिक एरा को साधुवाद देते हुए कहा कि डेंगू की वजह से जब राज्य में रक्त की कमी हुई है। ऐसे में ग्राफिक एरा अस्पताल ने एक अच्छा कदम उठाया है। उन्होंने पावर कारपोरेशन के अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरों की जान बचाने और आगे आकर रक्तदान करने की सहराना की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।