ग्राफिक एरा में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, सस्टेनेबल तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा

देहरादून स्थित ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में तकनीक को सस्टेनेबल बनाने और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा की गई। विशेषज्ञों ने इसपर चर्चा की। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में “इन्नोवेटिव सस्टेनेबल कंप्यूटेशनल टेक्नोलॉजीस” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें अटल बिहारी वाजपेई – भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, ग्वालियर के निदेशक प्रो. एसएन सिंह ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में देश काफी तेजी से बढ़ रहा है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में गुणवत्ता हासिल की जा रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने तकनीक के इस्तेमाल से पहले उसकी जानकारी होने की महत्वता भी बताई। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. संजय जसोला ने ग्राफिक एरा के शिक्षकों और छात्र छात्राओं के सस्टेनेबल आविष्कारों पर भी प्रकाश डाला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सम्मेलन में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति, डॉ नरपिंदर सिंह, डीन इंटरनेशनल अफेयर्स, प्रो० दुर्गाप्रसाद गंगोडकर, डायरेक्टर रिसर्च, प्रो. भास्कर पंत, एचओडी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. देवेश प्रताप सिंह, एचओडी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग, डॉ. पी. ठाकुर, डॉ. आकांक्षा गुप्ता, डॉ० परवेश सैनी, डॉ. मनोज दिवाकर सहित अनेक प्राध्यापक और शोधकर्ता मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।