गढ़वाल विश्वविद्यालय के सकारात्मक रुख से कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश का रास्ता हुआ आसानः डॉ. सुनील अग्रवाल
एसोसिएशन ऑफ सेल्फ फाइनेंसड इंस्टीट्यूटस उत्तराखंड के अध्यक्ष और अखिल भारतीय अनऐडेड विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. सुनील अग्रवाल ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की शिक्षा परिषद के छात्र हित में लिए गए निर्णय को स्वागत योग्य बताया। उन्होंने वर्तमान सत्र में छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश का प्रस्ताव पास करने एवं छात्रों की समस्याओं पर सकारात्मक रूख अपनाने पर विश्वविद्यालय की कुलपति एवं शिक्षा परिषद का आभार व्यक्त किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि अब छात्रों के मेरिट के आधार पर प्रवेश का रास्ता आसान होगा। डॉक्टर अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में केंद्र सरकार एवं यूजीसी का रुख पहले से ही सकारात्मक था। केंद्र सरकार द्वारा तो यूजीसी को पहले ही 15 मार्च को चिट्ठी भेजी जा चुकी थी और यूजीसी में एसोसिएशन द्वारा पिछले दिनों भेजे गए पत्रों पर कार्यवाही गतिमान है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यूजीसी के अधिकारियों से एसोसिएशन के पदाधिकारियों की वार्ता में उनका रुख हमेशा सकारात्मक रहा है। अब गढ़वाल विश्वविद्यालय द्वारा भी शिक्षा परिषद में प्रस्ताव पास करने से वर्तमान सत्र में यूजीसी के समक्ष छात्रों के बिना सीयूईटी के मेरिट के आधार पर प्रवेश पर निर्णय आसान हो गया है। यूजीसी से अभी तक की वार्ता के अनुसार आने वाले सप्ताह में यूजीसी द्वारा सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है, जिससे छात्रों को प्रवेश संबंधित समस्या से बड़ी राहत प्राप्त होगी।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।