अडानी ग्रुप पर फिर फूटा बम, लगे ये आरोप, नई रिपोर्ट के बाद ग्रुप के सभी स्टॉक में आई गिरावट
अडानी ग्रुप पर एक बार फिर से संकट के बादल छाने लगे हैं। ग्रुप के किलाफ एक नई रिपोर्ट सामने आई। इसमें ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। साथ ही दावा किया गया है कि अडानी फैमिली के भागीदारों ने शेयरों में निवेश करने के लिए अपारदर्शी फंड का इस्तेमाल किया है। इस रिपोर्ट के आते ही अडानी ग्रुप के सभी स्टॉक में गिरावट आई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) ने गुरुवार 31 अगस्त को एक रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अडानी ग्रुप के कुछ सार्वजनिक तौर पर कारोबार करने वाले कंपनियों के शेयरों में “अपारदर्शी” मॉरीशस फंड के माध्यम से लाखों डॉलर का निवेश किया गया है। इसमें अडानी फैमिली के कथित व्यापारिक भागीदारों की हिस्सेदारी को “अस्पष्ट” किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गैर-लाभकारी मीडिया संगठन ओसीसीआरपी ने कई टैक्स हेवन्स और आंतरिक अडानी ग्रुप के ईमेल से फाइलों की समीक्षा के आधार पर कहा कि जांच में कम से कम दो मामले सामने आए हैं। इन मामलों में अडानी ग्रुप के निवेशकों ने ऑफशोर स्ट्रक्चर्स के माध्यम से अडानी स्टॉक्स खरीदा और बेचा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह नई रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब जनवरी में अमेरिका बेस्ड शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडानी समूह पर अनुचित व्यापारिक लेनदेन का आरोप लगाया था, जिसमें मॉरीशस जैसे टैक्स हेवन में संस्थाओं का उपयोग शामिल था। उस रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ गुप्त तरीके के फंड अडानी की लिस्टेड कंपनियों में हिस्सेदारी रखते हैं। हालांकि कंपनी ने इन दावों को भ्रामक और बिना सबूत वाला बताया था। कंपनी का दावा था कि उसने कानूनों का अनुपालन किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईटी के मुताबिक, ओसीसीआरपी को दिए एक बयान में अडानी समूह ने कहा कि पत्रकारों द्वारा जांच की गई मॉरीशस फंड का नाम पहले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट में रखा गया था। कंपनी ने कहा कि ये आरोप सिर्फ निराधार ही नहीं, बल्कि हिंडनबर्ग के आरोपों से दोहराए गए हैं। कंपनी ने कहा कि सभी नियमों का अनुपालन किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अडानी के कारोबार में आई गिरावट
अडनी एंटरप्राइजेज एनएसई पर 2.06 फीसदी गिरकर 2,461.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था. अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 2.65 फीसदी गिरकर 944.90 रुपये प्रति शेयर पर थे। अडानी पोर्ट 1.52 फीसदी गिरावट के साथ 806.55 रुपये, अडानी पावर 2.77 फीसदी गिरकर 319.30 रुपये, अडानी टोटल गैस 2.08 फीसदी गिरकर 638.90 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन 2.84 फीसदी गिरकर 817.85 रुपये, अडानी विल्मर 1.29 फीसदी गिरकर 364.20 रुपये, अंबुजा सीमेंट 1.28 फीसदी गिरकर 438.35 रुपये, एनडीटीवी 0.91 फीसदी गिरकर 217.10 रुपये और एसीसी 1.35 फीसदी गिरकर 1,973.50 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।