ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर, पति- पत्नी सहित तीन साल की बेटी की मौत
उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में स्थित रुड़की में एक दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दूसरी बच्ची को हल्की चोटें आई हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मिली जानकारी के मुताबिक, रुड़की के पुहाना निवासी सोनू उर्फ इरशाद अपनी पत्नी नाजमा के साथ पुरकाजी से घर लौट रहा था। उनके साथ उनकी दो बच्चियों भी थीं। जैसे ही वे झबरेड़ा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही है ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे सोनू, नाजमा और एक बच्ची की मौके पर जान चली गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में परिवारजन व ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एसएचओ झबरेड़ा धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।