हो गया बेड़ागर्क, भारतीय कुश्ती संघ को झटका, यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने रद्द की सदस्यता
भारत में कुश्ती को लेकर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राजनीति इस कदर हावी रही कि यौन शोषण के मामले में घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवं सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में सरकार ने ताकत झोंक दी। वहीं, पहलवान न्याय की मांग को लेकर आंदोलन करते रह गए। कई महीनों तक आंदोलन हुआ। इस राजनीति के चलते अब यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती संघ (WFI) को बड़ा झटका दे दिया है। संघ ने डब्ल्यूएफआई की की सदस्यता की रद्द कर दी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बताया जा रहा है कि भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में देरी की वजह से यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने यह फैसला लिया है। मई के अंत में यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने चुनाव के बारे में जानकारी नहीं देने पर भारतीय कुश्ती महासंघ को निलंबित करने की भी धमकी दी। 12 अगस्त को कुश्ती संघ का चुनाव होना था, लेकिन इससे एक दिन पहले ही पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इसपर रोक लगा दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने अपने बयान में मई में भारतीय कुश्ती संघ से 45 दिनों के अंदर चुनाव करवाने को कहा था। करीब 3 महीने होने के बाद भी चुनाव नहीं हुए हैं। इसी वजह से यूडब्ल्यूडब्ल्यू ने यह एक्शन लिया है। पहले चुनाव 11 जुलाई को होने थे, लेकिन असम रेसलिंग एसोसिएशन अपनी मान्यता को लेकर असम हाईकोर्ट पहुंच गई। इसके बाद कोर्ट ने चुनाव पर स्टे लगा दिया। मान्यता रद्द होने पर भारतीय पहलवान किसी भी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग नहीं ले पाएंगे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।